फराह की रोल मॉडल थीं मेनका ईरानी, मां को दिया सफलता का श्रेय, कहा- 'अगर आप…'

2024-07-26 17:13:19

नई दिल्ली: फराह खान और साजिद खान की मां मेनका ईरानी का 26 जुलाई को 79 साल की उम्र में निधन हो गया. पति कामरान खान की मौत के बाद मेनका ने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की थी. निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान ने सालों पहले अपनी सफलता के लिए अपनी मां को श्रेय दिया था और उनके जीवन में खास रोल निभाने में मां मेनका की ताकत और समर्पण की ओर ध्यान दिलाया था.

फराह खान ने अपनी मां मेनका ईरानी के प्रति अपने गहरे प्यार और आभार को खुलकर व्यक्त किया था. उन्होंने साल 2005 में एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे पता है कि मैं अक्सर यह नहीं कहती कि मैं तुमसे प्यार करती हूं. अगर आप मेरी जिंदगी में नहीं होतीं, अगर आप उस तरह के इंसान नहीं होती जैसे आप हैं, तो साजिद और मैं अलग इंसान होते. मैं जानती हूं कि हमें जरूरी शिक्षा मिले, यह पक्का करने के लिए आपको कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. यह हमारे लिए मायने रखता था.’

फराह खान को ‘मैं हूं ना’ से मिली थी बड़ी सफलता
फराह खान ने मां को उनके दिए मूल्यों के लिए धन्यवाद कहा था और उनकी ईमानदारी की तारीफ की थी, जिसे सुनकर उनकी मां की आंखों में आंसू आ गए थे. फिल्ममेकर ने कहा था, ‘जो मूल्य आपने हमें दिए हैं. मैं जानती हूं कि आप सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं, जिनसे मैं कभी मिली हूं. आपमें जो मजाकिया भाव है और जिस आनंद के साथ आप अपना जीवन जीती हैं, उसने मुझे गढ़ा है. अगर मैं आपकी आधी भी बन पाऊं, तो मुझे बहुत गर्व होगा.’ फराह खान ने फिल्म ‘मैं हूं ना’ की सफलता के बाद यह इंटरव्यू दिया था. इससे पहले, उन्हें लोग कोरियोग्राफर के तौर पर जानते थे. ‘मैं हूं ना’ की भारी सफलता ने फराह खान के करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया था.

मेनका ईरानी ने 12 जुलाई को मनाया था 79वां जन्मदिन
फराह की मां मेनका ईरानी ने 12 जुलाई को अपना 79वां जन्मदिन मनाया था. इस खास मौके पर फराह खान ने एक इमोशनल मैसेज लिखा था, ‘पिछले महीने पता चला कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं. वे सबसे मजबूत, सबसे बहादुर व्यक्ति हैं, जिसे मैंने कभी देखा है. कई सर्जरी के बाद भी उनका ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ बरकरार है. जन्मदिन मुबारक हो मां! आज घर लौटने का अच्छा दिन है. मुझे आपसे प्यार है.’ फराह के भाई साजिद खान ने भी एक सरल, लेकिन भावुक पोस्ट से अपना प्यार और शुभकामनाएं साझा करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मम्मी.’

Tags: Farah khan

Farah Khan, Menka Irani, Farah Khan Menka Irani Bond, Farah Khan mother, Menka Irani Death, Farah Khan throwback, फराह खान, फराह खान की मां, फराह खान की मां का हुआ निधन, फराह खान के पति

Source link

Loading