You are currently viewing कंगना के सपोर्ट में एकजुट हुए सितारे, थप्पड़ विवाद पर आलिया ने जताई नाराजगी

कंगना के सपोर्ट में एकजुट हुए सितारे, थप्पड़ विवाद पर आलिया ने जताई नाराजगी

2024-06-15 18:33:23

नई दिल्ली: कंगना रनौत ने बीते कुछ सालों में आलिया भट्ट की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ‘गली बॉय’ की रिलीज के वक्त कंगना ने आलिया के काम की आलोचना की थी और और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के कलेक्शन को फर्जी बताया था, लेकिन आलिया भट्ट ने ‘थप्पड़ विवाद’ में कंगना रनौत का समर्थन किया है. आलिया ने पहले शबाना आजमी, अनुपम खेर, ऋतिक रोशन ने घटना पर रिएक्ट करके कंगना रनौत के लिए अपना समर्थन जताया.

कंगना रनौत को गुरुवार 6 जून की दोपहर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ गार्ड कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था. वे हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीतने के एक दिन बाद नई दिल्ली जा रही थीं, तब उनके साथ यह बदसलूकी हुई. महिला कांस्टेबल निलंबित हो गई हैं. एक यूजर ने घटना की निंदा करते हुए प्रतिक्रिया दी, तो उनके पोस्ट पर आलिया भट्ट ने रिएक्ट किया. पोस्ट में कंगना रनौत के साथ हुई घटना पर नाराजगी जताई गई है. पोस्ट के अनुसार, किसी की राय से असहमति जताने के लिए हिंसा का रास्ता नहीं अपनाया जा सकता.

angana ranaut, kangana ranaut news, Alia Bhatt, kangana ranaut slapped, Alia Bhatt supports kangana ranaut, kangana ranaut slap row, Alia Bhatt kangana, kangana ranaut slapped, why kangana ranaut slapped, kangana ranaut CISF, CISF constable kulwinder kaur, Alia Bhatt kangana ranaut fight, Alia Bhatt kangana ranaut controversy, Alia kangana controversy, kangana ranaut latest news, कंगना रनौत, ऋतिक रोशन

फोटो साभार: Instagram@fayedsouza)

आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस को बताया था खराब
कंगना ने साल 2019 में आलिया की ‘गली बॉय’ में परफॉर्मेंस को ‘औसत’ बताया था. उन्होंने पपराजी से कहा था, ‘मैं शर्मिंदा हूं… गली बॉय की परफॉर्मेंस में क्या है. वही मुंह फट लड़की. बॉलीवुड का वही तेज-तर्रार लड़की का आइडिया, महिला सशक्तिकरण और अच्छा अभिनय, प्लीज मुझे इस शर्मिंदगी से बचाएं. मीडिया ने फिल्मी बच्चों पर खूब प्यार लुटाया है.’

कंगना रनौत ने बॉलीवुड की चुप्पी पर साधा था निशाना
आलिया ने तब कंगना की आलोचना को स्वीकार किया और उनकी ईमानदारी की तारीफ की. उस समय, रणदीप ने ट्वीट करके एक्ट्रेस की शालीनता की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, ‘डियर आलिया, मुझे खुशी है कि आप एक्टरों और पुराने पीढ़ियों की राय का असर खुद पर पकड़ने नहीं देते.’ गौरतलब है कि कंगना ने हमले का जश्न मनाने और उनका सपोर्ट न करने की वजह से इंडस्ट्री की आलोचना की थी. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा था, ‘सभी की निगाहें रफाह गैंग पर है, यह आपके या आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है. जब आप किसी के साथ हुई आतंकी हमले का जश्न मनाते हैं तो आपको उस दिन के लिए तैयार रहना चाहिए जब यह आपके साथ भी होगा.’

Tags: Actress Kangana, Alia Bhatt, Kangana Ranaut

kangana ranaut, kangana ranaut news, Alia Bhatt, kangana ranaut slapped, Alia Bhatt supports kangana ranaut, kangana ranaut slap row, Alia Bhatt kangana, kangana ranaut slapped, why kangana ranaut slapped, kangana ranaut CISF, CISF constable kulwinder kaur, Alia Bhatt kangana ranaut fight, Alia Bhatt kangana ranaut controversy, Alia kangana controversy, kangana ranaut latest news, कंगना रनौत, ऋतिक रोशन

Source link

Loading