Live Update: मनु भाकर मेडल जीतने से चूकी, चौथे स्थान पर रही

2024-08-03 07:16:19

नई दिल्ली. Paris Olympic 2024, Shooting Live update भारत के लिए आज का दिन बेहद खास माना जा रहा था. देश के लिए पेरिस ओलंपिक में अब तक दो मेडल जीत चुकी निशानेबाज मनु भाकर एक और मेडल की तलाश थी. 25 मीटर पिस्टल के सिंगल्स में दूसरे स्थान पर रहते हुए मनु ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह यहां मेडल जीतने के चूक गई. फाइनल में शूट ऑफ में उनको बाहर होना पड़ा. 8 सीरीज के बाद 28 अंक लेकर मनु चौथे स्थान पर रही.

पहली सीरीज में मनु भाकर ने 5 में से 2 शॉट 10.2 से उपर मारा और उनको 2 अंक मिले. दूसरी सीरीज में 5 में से 4 शॉट सटीक मारे और चौथे स्थान पर पहुंची. तीसरी सीरीज में भी मनु ने 10.2 से ऊपर 4 शॉट लगाए और चौथे से दूसरे स्थान पर जगह बना ली. छठी सीरीज में 5 में से 4 शॉट सटीक मारते हुए अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई.

एलिमिनेशन में मनु भाकर ने पहली सीरीज में 5 में से 3 शॉट 10.2 से ऊपर मारा और छठे स्थान पर पहुंची. 5वीं सीरीज कमाल की रही और इसमें उन्होंने 5 में 5 शॉट में फुल स्कोर करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया.

पेरिस ओलंपिक में अब से कुछ देर बाद 25 मीटर पिस्टल का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. दोपहर 1 बजे से इस इवेंट की शुरुआत होगी जिसमें भारत के गोल्ड की उम्मीद मनु भाकर अपनी दावेदारी पेश करेंगी. इस इवेंट के क्वालीफिकेशन में भारतीय स्टार ने प्रिसिजन में 294 जबकि रैपिड राउंड में 296 अंक हासिल किया था. कुल 590 अंक लेकर दूसरा स्थान रहते हुए मनु फाइनल में पहुंची.

कैसे होगा मेडल विजेता का फैसला

25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में उतरे 40 में से सिर्फ 8 निशानेबाज ने फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में 10 सीरीज में कुल 50 शॉट्स लगाए जाएंगें. पहली तीन सीरीज के बाद से एलिमिनेशन शुरू हो जाएगा. हर एक सीरीज के बाद सबसे नीचे रहने वाले निशानेबाज को बाहर होना पड़ेगा. आखिरी मुकाबला टॉप दो निशानेबाज के बीच गोल्ड और सिल्वर मेडल के लिए होगा.

Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics

Paris Olympic 2024, Manu bhakar, Shooting Live update, 25m Pistol Women Final

Source link

Loading