2024-08-03 10:47:52
नई दिल्ली. भारतीय महिला स्टार शूटर मनु भाकर बेशक पेरिस ओलंपिक में तीसरे मेडल से चूक गई हों, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 2028 लॉस एंजेलिस में होने वाले खेलों के महाकुंभ में वह पदक का कलर जरूर बदलने में कामयाब होंगी. मनु ने कहा कि इस बार नहीं तो अगली बार. 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट के फाइनल में मनु चौथे स्थान पर रहीं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह फाइनल में थोड़ा नर्वस थीं. इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने इससे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दो कांस्य पदक जीते थे.
मनु भाकर (Manu Bhaker) ने प्रतियोगिता के बाद कहा, ‘मैं वास्तव में नर्वस थी लेकिन मैंने शांत चित्त रहकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था.’ आठ निशानेबाजों के फाइनल में 28 का स्कोर बनाने के बाद मनु निराश नजर आ रही थीं. इसके बाद वह शूट-ऑफ में हंगरी की कांस्य पदक विजेता वेरोनिका मेजर से हार गईं. मनु ने कहा,‘यह ओलंपिक खेल मेरे लिए बहुत अच्छे साबित हुए लेकिन नजर हमेशा अगले वाले खेलों पर रहती है और मेरी निगाहें अभी से अगले ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन करने पर लगी हैं.’
श्रीलंका में धीमी पिच बनी मुसीबत, क्या दूसरे वनडे में पंत या पराग को मिलेगा मौका? रोहित एंड कंपनी के लिए जीत जरूरी
‘मैंने अपना फोन तक चेक नहीं किया’
बकौल मनु भाकर,‘मुझे बहुत खुशी है कि मैंने दो पदक जीते लेकिन इस स्पर्धा में मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. चौथा स्थान हासिल करना बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं होता है.’मनु ने कहा कि उनसे काफी उम्मीद की जा रही थी लेकिन इससे उन्होंने अपनी एकाग्रता भंग नहीं होने दी. उन्होंने कहा,‘ईमानदारी से कहूं तो मैं सोशल मीडिया से दूर हूं और मैंने अपना फोन तक चेक नहीं किया. मैं नहीं जानती कि दुनिया में क्या हो रहा है लेकिन मैं इतना जानती थी कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया. अधिकतर स्पर्धाओं में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसमे अच्छा खेल नहीं दिखा सकी. जैसे ही मैंने अपना खेल खत्म किया तो तुरंत ही सोचा इस बार ना सही अगली बार.’
लीजेंड हैं मनु भाकर
मनु ने कहा,‘‘मैंने और मेरी टीम ने कड़ी मेहनत की ताकि मैं पोडियम तक पहुंच सकूं. और भारत पदक जीत सके. इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि मेरी टीम पूरी यात्रा के दौरान मेरे साथ रही.’ किसी भी भारतीय निशानेबाज ने एक ओलंपिक में दो पदक नहीं जीते हैं, वह ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज हैं. और स्वतंत्रता के बाद ओलंपिक खेलों के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं. मनु भाकर निस्संदेह एक लीजेंड हैं.
Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 16:17 IST
Manu Bhaker, Manu Bhaker misses 3rd medal, Manu Bhaker wins two medal in paris olympics, manu bhaker 25m pistol live updates, shooting live updates paris, manu bhaker shooting live updates, मनु भाकर, पेरिस ओलंपिक
Source link