2024-08-03 16:50:50
नई दिल्ली. भारतीय शूटिंग की नई पोस्टर गर्ल मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक में अभियान 2 मेडल के साथ खत्म हुआ. मनु एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. उन्होंने पहला ब्रॉन्ज मेडल व्यक्तिगत स्पर्धा में जबकि दूसरा मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ जीता था. 22 साल की मनु को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी मां सुमेधा भाकर का अहम रोल रहा है. सुमेधा का कहना है कि उन्होंने मनु का हर समय ध्यान रखा. उसकी डाइट से लेकर ट्रेवल तक. मनु दो कांस्य पदक लेकर इंडिया लौट रही हैं. ‘मिरेकल गर्ल’ मनु अपनी शानदार उपलब्धि से प्रभावित नहीं हुई हैं. स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने के बाद मनु ने खुद को तीन महीने का ब्रेक दिलाया है.
मनु भाकर (Manu Bhaker) की मां सुमेधा भाकर (Sumedha Bhaker) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ मनु जब से पैदा हुई है, तबसे हम मां बेटी का संघर्ष चल ही रहा है. कभी ससुराल में लड़ाई, कभी कहीं जाती हूं तो ये मत करो वो मत करो. वो बोलते हैं ना कि औरत जब उठती है तो उसे गिराने वाले बहुत होते हैं और कहते हैं कि ये मत करो वो मत करो. इस तरह के लोग बहुत मिलते हैं, लेकिन भगवान का साथ रहा है मेरे साथ. सुराल में गिराने की कोशिश तो बहुत की थी लेकिन मैंने पीछे मुड़कर कभी देखा ही नहीं. मैं आगे बढ़ती चली गई. और आज यहां मैं आप सबके सामने खड़ी हूं.’
Paris Olympics India Result Day 8 Roundup: मेडल की हैट्रिक से चूकीं मनु भाकर, शूटर माहेश्वरी फाइनल में जगह बनाने के करीब
दिल भारी है… टूटा नहीं है, जब तक सपना पूरा नहीं होता, लड़ती रहूंगी, बॉक्सर ने खाई कसम
Manu Bhaker, shooter Manu Bhaker, Manu Bhaker mother name, Manu Bhaker mother sumedha bhaker, Manu Bhaker shooting, who is manu bhaker, paris olympics, 2024 paris olympics, paris olympics 2024, Manu Bhaker shooting career, Manu Bhaker family, Manu Bhaker mother reaction, मनु भाकर, सुमेधा भाकर, पेरिस ओलंपिक
Source link