2024-08-02 09:26:23
नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है. सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेटर बांह में काली पट्टी बांध कर उतरे हैं. भारतीय क्रिकेटरों ने ऐसा अंशुमन गायकवाड़ को श्रद्धांजलि देने के लिए किया है, जिनका बुधवार रात निधन हो गया था.
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. इन दोनों क्रिकेटरों ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद दो टी20 सीरीज खेली. जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल ने कप्तानी की तो श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने कमान संभाली. अब वनडे सीरीज में एक बार फिर रोहित शर्मा कप्तान हैं.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. इसके बाद जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो खिलाड़ियों की बांह पर पट्टी बंधी थी. इससे पहले कि क्रिकेटप्रेमी इस बारे में कयास लगाते. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि भारतीय खिलाड़ियों ने अंशुमन गायकवाड़ की याद में और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधी है.
Team India is wearing black armbands today in memory of former Indian cricketer and coach Aunshuman Gaekwad, who passed away on Wednesday.
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
India vs Sri Lanka, india vs Sri Lanka ODIs, IND vs SL ODIs, Aunshuman Gaekwad, Aunshuman Gaekwad Death, India vs Sri Lanka ODI Series, Rohit Sharma, Virat Kohli, Indian Cricketer wearing black armbands, Team India is wearing black armbands, IND vs SL ODI Playing 11, India vs SL ODI Series Playing 11, India ODI series, भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज, भारत बनाम श्रीलंका, black armbands,
Source link