कब कब प्रेग्नेंट खिलाड़ियों ने ओलंपिक में जीते पदक, घुड़सवारी में भी दिखा जलवा

2024-08-01 07:16:15

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली इजिप्ट की तलवारबाज नाडा हाफेज के जज्बे की सब सराहना कर रहे हैं. नाडा हाफेज ने सात माह क प्रेग्नेंसी होने के बाद भी न केवल प्रतियोगिता में भाग लिया बल्कि पहला मैच भी जीतने में सफल रहीं. 26 साल की नाडा अंतिम सोलह दौर में हार कर पदक की दौड़ से जरूर बाहर हो गईं, लेकिन उन्होंने लाखों-करोड़ों दिल जीत लिए. नाडा हाफेज से पहले भी कई बार ऐसे मौके आए हैं जब महिला खिलाड़ियों ने प्रेग्नेंट होने के बाद भी ओलंपिक में अपना दम-खम दिखाया है. नीदरलैंड्स की एंकी वैन ग्रुंसवेन ने तो 2004 एथेंस खेलों में पांच माह की प्रेग्नेंसी में घुड़सवारी की और गोल्ड मेडल जीता. बता रहे हैं ऐसी ही दस महिला खिलाड़ियों के बारे में…

Pregnant Woman in Olympics, Who is fencer nada hafez, fencer nada hafez win Olympic match in pregnancy, Won Olympic medal during pregnancy, Paris Olympics 2024, प्रेग्‍नेंसी में जीता ओलंपिक पदक, प्रेग्‍नेंसी में जीता ओलंपिक मैच, कौन है तलवारबाज नाडा हाफ़ेज, पेरिस ओलंपिक 2024,

Source link

Loading