2024-07-29 17:51:15
नई दिल्ली. भारत 2025 में टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. यह टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक एक साल पहले होगा. इस कारण एशिया कप की टीमें टी20 एशिया कप को वर्ल्ड कप की अपनी तैयारी परखने के लिए भी इस्तेमाल करेंगी. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी की जानकारी सोमवार को दी.
एशिया कप का मौजूदा खिताब भारत के पास है. पिछले 4 में से तीन एशिया कप भारत ने ही जीते हैं. साल 2016 से एशिया कप को हमेशा वर्ल्ड कप की तैयारियों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इस कारण एशिया कप उसी फॉर्मेट में खेला जाता है जिसमें विश्व कप होना होता है. हाल ही में श्रीलंका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की है. श्रीलंका ने भारतीय महिला टीम को हराकर खिताब जीता.
गौतम गंभीर की ख्वाहिश हो सकती है पूरी, साउथ अफ्रीका का तेज गेंदबाज बन सकता है भारत का बॉलिंग कोच
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ‘हाईब्रिड मॉडल’ पर की थी. भारत ने तब पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था. इसके बाद भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए थे. बांग्लादेश 2027 में वनडे फॉर्मेट में एशिया कप की मेजबानी करेगा. साल 2027 में ही दक्षिण अफ्रीका में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारत और बांग्लादेश में होने वाले दोनों एशिया कप में 13-13 मैच होंगे.
एसीसी ने बयान जारी कर कहा, ‘पुरुष एशिया कप टूर्नामेंट का मतलब एसीसी द्वारा नामित सदस्यों के बीच 2 साल के अंतराल पर होने वाला पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीमों के अलावा एसीसी के एक गैर टेस्ट खेलने वाले सदस्य की भागीदारी होगी. गैर टेस्ट देश क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये अपनी जगह बनाएगा.’
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 23:21 IST
India to host 2025 Asia Cup, Asia Cup 2025, T20 Asia Cup, Bangladesh, ODI Asia Cup,
Source link