ओलंपिक मेडल के लिए पिता ने बेचा पुश्तैनी घर, लड्डू गोपाल से है खास नाता

2024-07-30 09:25:37

मेरठ: भक्ति और मेहनत की बदौलत मनुष्य जीवन में इतिहास जरूर रचता है. कुछ इसी तरह के इतिहास को रचने के लिए मेरठ की बेटी प्रियंका गोस्वामी पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के लिए पहुंची हैं. वे पैदल चाल की दो गेम में भाग लेंगी. लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए प्रियंका गोस्वामी के पिता मदनपाल ने बताया कि एक अगस्त को वह 20 किलोमीटर पैदल चाल में और 7 अगस्त को 40 किलोमीटर दौड़ में भाग लेंगी.

मदनपाल का कहना है कि प्रियंका लगातार अपने गेम पर फोकस करते हुए प्रैक्टिस कर रही हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि वह ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाकर गर्व के साथ मेरठ का नाम रोशन करेंगी. उन्होंने बताया कि अब बेसब्री से एक और सात अगस्त का इंतजार कर रहे हैं, जिससे कि उनकी बेटी नए कीर्तिमान हासिल करते हुए यह साबित कर सके कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं.

नए कीर्तिमान की तैयारी
प्रियंका गोस्वामी की भाभी दिव्या गोस्वामी का कहना है कि प्रियंका दीदी नया कीर्तिमान हासिल करने जा रही हैं. उन्होंने बताया कि जिस तरह दीदी कड़ी मेहनत करती हैं, उन्हें लड्डू गोपाल पर विश्वास है कि वे इस नए कीर्तिमान में उनकी मदद करेंगे. उन्होंने बताया कि दीदी जहां भी जाती हैं, लड्डू गोपाल को साथ रखती हैं. वे कहती हैं कि जश्न की तैयारी में लगी हुई हैं ताकि जब वह मेडल जीतकर आएं तो भव्य तरीके से उनका स्वागत किया जा सके.

बेटी के सपने पूरे करने के लिए बेचा पुश्तैनी घर
मदनपाल ने बताया कि जब उनकी बेटी को खेल के प्रति लगाव हुआ, तो वह प्रतिदिन कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए ले जाते थे. लेकिन इससे काम का असर पड़ रहा था. ऐसे में बेटी ने एक्टिवा लेने की इच्छा जाहिर की, लेकिन बजट नहीं था. बेटी के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने मुजफ्फरनगर गांव का घर बेच दिया था. उन्होंने भी नहीं सोचा था कि जिस बेटी को वे खेल के लिए आगे बढ़ा रहे हैं, वह एक दिन नए कीर्तिमान हासिल कर उनके सभी सपनों को पूरा करेगी.

प्रियंका की उपलब्धियां
प्रियंका गोस्वामी राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक धारक हैं. वह राष्ट्रमंडल खेलों में पैदल चाल में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. महिला वर्ग में 20 किलोमीटर पैदल चाल का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी उनके नाम है. एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक हासिल किया था. इसके अलावा भी उन्होंने कई रिकॉर्ड हासिल किए हैं.

कोच का विश्वास
प्रियंका गोस्वामी को प्रशिक्षण देने वाले कोच गौरव त्यागी का कहना है कि प्रियंका पेरिस में मेडल लाकर भारत का नाम गर्व के साथ विश्व में रोशन करेंगी.

Tags: Local18, Paris olympics 2024

paris olympics 2024, Meerut, Western Uttar Pradesh, Priyanka Goswami, Paris Olympic Games, walking, hope, possibilities, devotion, Laddu Gopal,पश्चिमी उत्तर प्रदेश, प्रियंका गोस्वामी, पेरिस ओलंपिक गेम्स, पैदल चाल, उम्मीद, संभावनाएं, भक्ति, लड्डू गोपाल, लोकल-18

Source link

Loading