2024-07-27 17:15:39
नई दिल्ली. किसी भी कप्तान की परख दबाव में ही होती है और सूर्यकुमार यादव ने परीक्षा में खरे उतरे हैं. सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ ऐसे मुकाम पर रियान पराग को गेंद थमाई, जब उसे जीत के लिए 4 ओवर में 56 रन की जरूरत थी. अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के दो-दो ओवर बाकी थे. हर कोई मान कर चल रहा था कि 17वां ओवर अर्शदीप सिंह लेकर आएंगे. लेकिन सूर्या कुछ और ही सोच रहे थे. उन्होंने जब रियान पराग को यह ओवर थमाया तो हर कोई हैरान रह गया. रियान ने भी निराश नहीं किया और अपने कप्तान को दबाव के उन पलों में विकेट दिला दी, जिसकी टीम इंडिया की सख्त जरूरत थी. भारत ने यह मैच जीता और यह साबित हुआ कि सूर्या टीम की कप्तानी करने को तैयार हैं. यह गौतम गंभीर का भी बतौर कोच पहला मैच था.
मेजबान श्रीलंका ने शनिवार को भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. भारतीय बैटर्स ने धमाकेदार बैटिंग की और 3 विकेट पर 213 रन बनाकर श्रीलंका के प्लान पर पानी फेर दिया. वैसे, भारत की तरह श्रीलंका ने भी बैटिंग में अच्छी शुरुआत की. उसने एक समय 14 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बना लिए थे. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका यह मैच जीत लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारत ने आखिरी के 6 ओवर में शानदार वापसी की और श्रीलंका को 19.2 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत ने 43 रन से मैच जीता और 3 मैचों की सरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
निसंका-परेरा ने दिया करारा जवाब
214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओपनर पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने श्रीलंका को वैसी ही शुरुआत दी, जैसी उसे जरूरत थी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर मे 84 रन की साझेदारी की. इस खतरनाक होती जोड़ी को अर्शदीप सिंह ने तोड़ा. पारी के नौवें ओवर में कुसल मेंडिस ने अर्शदीप की गेंद पर डीप स्क्वेयर लीग में बड़ा छक्का लगाया. उन्होंने अगली गेंद पर भी छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन इस बार गेंद यशस्वी जायसवाल को पार नहीं कर सकी. कुसल मेंडिस ने आउट होने से पहले 27 गेंद पर 45 रन बनाए.
श्रीलंका ने आखिरी 9 विकेट 30 रन पर गंवाए
कुसल मेंडिस के आउट होन के बाद भी श्रीलंका ने अच्छी बैटिंग जारी रखी. जमकर खेल रहे ओपनर पाथुम निसंका को इस बार कुसल परेरा के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला. इन दोनों ने टीम को 14 ओवर में 140 रन तक पहुंचा दिया. उस वक्त भारतीय टीम दबाव में थी. सूर्या ब्रिगेड को हर हाल में विकेट की दरकार थी. यह दरकार पूरी की अक्षर पटेल ने. उन्होंने शतक की ओर बढ़ रहे पाथुम निसंका (79) को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद तो श्रीलंका की पारी ताश के पत्तों की मानिंद ढह गई. उसके बैटर आते रहे और जाते रहे. इन बैटर्स को ऐसी जल्दी थी कि वे पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए और श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में ढेर हो गई. पाथुम निसंका ने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 79 रन (48 गेंद) बनाए.
अक्षर पटेल ने कराई वापसी
जब श्रीलंका जीत की ओर बढ़ रहा था तब अक्षर पटेल ने भारत की वापसी कराई. उन्होंने पारी के 15वें ओवर में पहले पाथु निसंका और फिर कुसल परेरा को आउट किया. इससे पहले कि श्रीलंका की टीम इस दोहरे झटके से उबरती रवि बिश्नोई ने उसके कप्तान चरिथ असलंका को चलता कर दिया. असलंका खाता भी नहीं खोल पाए.
रियान ने झटके 3 विकेट
श्रीलंका की टीम 16 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बना चुकी थी. इस नाजुक मौके पर सूर्या ने कमाल का फैसला लिया और अर्शदीप सिंह या मोहम्मद सिराज को विकेट थमा दिया. रियान ने भी अपने कप्तान को सही साबित करते हुए अपने ओवर की चौथी ही गेंद पर महेश तीक्ष्णा को बोल्ड कर दिया. इससे ठीक पहले इसी ओवर में दासुन शनाका रन आउट हो चुके थे. इन दो विकेट के बाद तो मैच भारत के हाथ में आ गया. 18वां ओवर अर्शदीप और 19वां ओवर सिराज ने फेंका. दोनों ने इन ओवर में एक-एक विकेट लिया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर रियान को गेंद थमा दी. मैच के इस आखिरी ओवर में श्रीलंका को 44 रन की जरूरत थी, लेकिन रियान ने एक भी रन नहीं दिया. उन्होंने ओवर की पहली दो गेंद पर ही विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया.
सूर्या की फिफ्टी
इससे पहले भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 213 रन बनाए. भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 26 गेंद पर 58 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत (49) थोड़े अनलकी रहे और एक रन से फिफ्टी चूक गए. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद पर 40 और शुभमन गिल ने 16 गेंद पर 34 रन बनाए. अक्षर पटेल 5 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने 4 विकेट झटके.
Tags: Gautam gambhir, India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 22:45 IST
India wins first T20 match. Indian Cricket Team, India vs Sri Lanka, Suryakumar yadav, Team India, Gautam Gambhir, Suryakumar yadav Fifty, Cricket News, सूर्यकुमार यादव, महिला एशिया कप, एशिया कप, Sri Lanka Team, Sri Lanka Cricket, IND vs SL T20 Series, Women's Asia Cup final, Pathum Nissanka, Riyan Parag wicket,
Source link