2024-07-27 10:43:10
नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक का आगाज हो चुका है. भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और निशानेबाजी में पहले मिक्स्ड इवेंट और फिर एकल में निराशा हाथ लगी. 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. वहीं 10 मीटर एयर पिस्टर इवेंट में अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह भी क्वीफायर से बाहर हो गए. पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल चीन ने हासिल किया जबकि पहला मेडल कजाकिस्तान के नाम रहा.
खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन इस बार पेरिस में किया जा रहा है. शुक्रवार को शानदार ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब मेडल की होड़ शुरू हो चुकी है. पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल का खाता खुल चुका है. पहला मेडल कजाकिस्तान के नाम रहा, 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में जर्मनी को हराकर कजाकिस्तान ने कांस्य पदक जीता. कजाकिस्तान ने जर्मनी के खिलाफ 17-5 से जीत हासिल करते हुए यह मेडल अपने नाम किया.
An incredible moment for the People’s Republic of China as they take the first #gold medal of the Olympic Games #Paris2024!
Outstanding performance in shooting 10m air rifle mixed team! That’s back-to-back golds in this event for the People’s Republic of China.… pic.twitter.com/hIG9odFgtc
— The Olympic Games (@Olympics) July 27, 2024
Paris Olympic 2024, China wins first gold medal, Kazakhstan opens with bronze, Olympic Games
Source link