Opening Ceremony: ओपनिंग सेरेमनी में लहराया तिरंगा, जोश में दिखा भारतीय दल

2024-07-26 17:15:24

Paris Olympics 2024 Opening Ceremony. खेलों के महाकुंभ ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा था. पेरिस में आयोजित हो रहे इस बार के ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट भाग ले रहे हैं. ओलंपिक के इतिहास में पहली बार किसी ओपनिंग सेरेमनी को स्टेडियम में नहीं बल्कि कहीं बाहर कराया गया. सीन नदी के किनारे इसे कराया गया. 100 नावों पर सवार होकर दुनियाभर से आए 10 हजार से ज्यादा एथलीट ओपनिंग सेरेमनी की परेड का हिस्सा बने.

भारतीय दल जोश में आया नजर

ओलंपिक सेरेमनी में भारतीय एथलीटों का दल 84वें नंबर पर आया. दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता स्टार बैडमिंटन पीवी सिंधु और टेबल टेनिस स्टार अचंता शरत कमल ने तिरंगा लहराते हुए अपने देश का मान बढ़ाया. भारत के साथ नाव पर इंडोनेशिया और ईरान का ओलंपिक दल भी मौजूद था.

भारतीय दल से 15 मेडल की उम्मीद 

भारत के लिए ओलंपिक मेडल जी चुकी पहलवान साक्षी मलिक ने भारतीय दल से इस बार 15 मेडल की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि इस बार की तैयारी पहले से बेहतर नजर आ रही है. भारत अपने टोक्यो ओलंपिक के पदक की संख्या बढ़ाने में कामयाब होगा.



Paris Olympic 2024 Opening Ceremony, indian olympic contingent,PV Sindhu, sharath kamal olympic, paris olympic 2024, paris olympic 2024 update, paris olympics 2024, paris 2024, paris, paris news, olympics 2024, olympics news, Celine Dion, Lady Gaga

Source link

6 total views , 1 views today