2024-07-25 09:53:10
नई दिल्ली. पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव को 17 मार्च को सांपों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था, हालांकि बाद में उन्हें अदालत से जमानत मिल गई थी. अब फिर से एलविश की एक नए मामले में फंसते नजर आ रहे हैं.
यूट्यूबर एलविश यादव अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. विवादों से तो जैसे उनका पुराना ही नाता रहा है. पहले वह यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ मारपीट को लेकर चर्चा में थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके बाद वह सांपों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए थे. अब वह विश्वनाथ मंदिर परिसर में फोटो खींचवाने के बाद विवादों में फंस गए हैं.
सलमान खान संग शुरू किया करियर, एक्टर बनते ही मेकर्स के डुबा दिए करोड़ों, अब फिर किया नई फिल्म का किया ऐलान
विश्वनाथ मंदिर परिसर में खींचवाई फोटो
यूट्यूबर एलविश यादव नए विवाद में फंस गए हैं. विश्वनाथ मंदिर परिसर में वह दर्शन करने गए थे. उन्होंने दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में फोटो भी खींचवाई हैं. फोटो में उनके साथ पूजारी श्रीकांत मिश्रा भी नजर आ रहे हैं. वाराणसी के वकील प्रतीक सिंह ने पुलिस कमिश्नर से इस पर शिकायत दर्ज कराई है. इसी बात को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. सीपी से जांच कर एक्शन लेने की मांग भी की जा रही है.
वाराणसी से सामने आया मामला
एलविश यादव हाल ही में अपने साथियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. इसके बाद वह रेड जॉन में जाकर फोटो भी खींचवाने लगे. फोटो सामने आते ही लोगों ने इस पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया है. एक वकीन ने तो उन की शिकायत भी दर्ज कराई है. अब देखना ये है कि आखिर किस अधिकार से उन्होंने रेड जॉन में फोटो खिंचवाई और कौन हैं जिन्होंने ये फोटो खींची हैं. ये विवाद वाराणसी से सामने आया है.
लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं एलविश
यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार विवादों में छाए रहते हैं. विवादों और उनका तो जैसे पुराना नाता हो गया है. कभी सापों के जहर की तस्करी को लेकर तो कभी किसी की रेस्टोरेंट में पिटाई को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. कई बार उन पर FIR भी हुई और अब उनके खिलाफ एक और शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें वह फंसते नजर आ रहे हैं.
Tags: Elvish Yadav, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 15:23 IST
elvish yadav news, elvish Yadav reached ed office lucknow, ed warrant to elvish yadav, elvish yadav on snake venom case,elvish yadav latest news
Source link