खूंखार विलेन को देख रुकवा दी गई थी ट्रेन, डायलॉग बोलने पर किया गया मजबूर

2024-07-23 14:11:24

नई दिल्ली. प्रेम चोपड़ा का नाम सुनते ही आज भी दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हिंदी फिल्मों के खूंखार खलनायक बन प्रेम चोपड़ा ने दशकों तक पर्दे पर राज किया था. उन्हें आज भी 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ के डायलॉग के लिए जाना जाता है. हाल ही में एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने इस डायलॉग से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है. उन्होंने बताया कि दर्शकों के बीच उनकी खलनायकी का कुछ ऐसा क्रेज था कि एक बार फैंस ने उनसे डायलॉग सुनने के लिए ट्रेन रुकवा दी थी.

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में एक्टर ने बताया कि एक बार वह ट्रेन से सफर कर रहे थे और इस बात कि खबर उनके फैंस को हो गई. वह कहते हैं, ‘यह एक तेज ट्रेन थी, फिर भी उन्हें इसे हर स्टेशन पर रोकना पड़ा क्योंकि हर स्टेशन पर बहुत भीड़ थी और उन्होंने मुझसे स्टेशन पर ‘प्रेम चोपड़ा नाम है मेरा’ डायलॉग बोलने के लिए कहा था’. उन्होंने कहा कि भीड़ ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दे रही थी, इसलिए उन्हें हर स्टेशन पर ये डायलॉग बोलने पड़ रहे थे.

राजकपूर ने नहीं किया था रोल का खुलासा
फिल्म ‘बॉबी’ के अपने इस आइकॉनिक डायलॉग के बारे में बात करते हुए प्रेम चोपड़ा कहते हैं कि फिल्म में उनके रोल के बारे में फिल्ममेकर राज कपूर ने उन्हें अंधेरे में रखा था. दिग्गज निर्देशक ने फिल्म और उनके रोल को लेकर कोई भी डिटेल साझा नहीं की थी. उन्होंने कहा था कि वह एक्टर को उनके रोल के बारे में सेट पर पहुंचने के बाद ही बताएंगे.

प्रेम चोपड़ा के बार-बार पूछने के बाद भी राज कपूर ने उन्हें उनके रोल के बारे में कुछ नहीं बताया. एक्टर जब फिल्म की शूटिंग के लिए पुणे पहुंचे, तो उन्हें मालूम हुआ कि फिल्म में उनकी सिर्फ एक ही लाइन है.  एक्टर अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि वह फिल्म में अपने रोल को लेकर बिल्कुल भी श्योर नहीं थे.

FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 19:41 IST

prem chopra, prem chopra bobby, rishi kapoor, prem chopra dialogue in bobby. Prem chopra film bobby, prem chopra age, prem chopra wife, prem chopra son in law, prem chopra best films, prem chopra daughter, prem chopra biography, prem chopra net worth

Source link

Loading