100 रन बनाकर जीता बांग्लादेश, फिर भी एशिया कप सेमीफाइनल पक्का नहीं

2024-07-22 18:04:00

नई दिल्ली. महिला एशिया कप के मुकाबले श्रीलंका में खेले जा रहे हैं. भारत और मेजबान श्रीलंका की टीम ने अपनी सेमीफाइनल की टिकट पक्की कर ली है. वहीं बांग्लादेश के मिली पहली जीत के बाद भी उसके आगे जाने पर संशय है. निगार सुल्ताना की टीम ने टॉस हारने के बाद घातक गेंदबाजी करते हुए थाईलैंड की टीम को महज 96 रन पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने मुर्शिदा खातून की फिफ्टी के दम पर 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 100 रन बनाए और पहली जीत हासिल की.

बांग्लादेश की टीम महिला एशिया कप में थाईलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच में खेलने उतरी थी. पहले मुकाबले में टीम को मेजबान श्रीलंका से हार मिली थी और सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था. थिपचा पुथावोंग ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. राबेया खान की घातक गेंदबाजी के आगे थाईलैंड की टीम की बैटिंग बुरी तरह से बिखर गई. ओपनर नट्टाया बूचाथम के अलावा कोई भी बैटर नहीं टिक पाया. 41 बॉल पर इस खिलाड़ी ने 40 रन बनाए जबकि सुलेपोर्न लाओमी ने 17 रन की पारी खेली. 9 विकेट पर थाईलैंड ने 96 रन बनाए.



Women Asia Cup 2024, Bangladesh beat Thailand, Murshida Khatun, Murshida Khatun fifty

Source link

Loading