ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता बिंद्रा को अवार्ड, IOC ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से होंगे सम्मान

2024-07-22 17:21:07

नई दिल्ली. भारत को निशानेबाजी में ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले चैंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की उपलब्धि के बारे में कौन नहीं जानता. इस भारतीय निशानेबाज को ओलंपिक आंदोलन में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित करेगी. पुरस्कार समारोह ओलंपिक के समापन से एक दिन पहले 10 अगस्त को पेरिस में 142वें आईओसी सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा.

आईओसी अध्यक्ष ने 20 जुलाई को बिंद्रा को संबोधित एक पत्र में लिखा, ‘‘मुझे आपको सूचित करते हुए बहुत खुशी हो रही है. आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने ओलंपिक आंदोलन में आपकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आपको ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित करने का फैसला किया है.’’



Paris Olympic 2024, abhinav bindra, abhinav bindra olympic award, abhinav bindra olympic order, olympic order, what is olympic order

Source link

Loading