कप्तानी छीने जाने के बाद पहली बार बोले हार्दिक, मैं ये बिल्कुल नहीं जानता था..

2024-07-21 00:16:04

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर रवाना होने वाली है. इस दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है इसमें हार्दिक पंड्या की जगह पर सूर्यकुमार को टी20 का कप्तान बनाया गया. इस खबर के सामने आने के बाद से ही हर किसी को ऑलराउंडर हार्दिक की प्रतिक्रिया का इंतजार था. उन्होंने अपनी फिटनेस और बाकी चीजों को लेकर बात की.

हार्दिक ने एक कार्यक्रम में बताया, “मुझे इस बात का बिल्कुल पता नहीं था कि फिटनेस की वजह से मेरे साथ क्या हो सकता है लेकिन मैं बस यह बात महसूस करता हूं कि हमेशा हर चीज में नंबर 1 बनना है. इस एक आदत की वजह से मैं जब युवा था तो काफी ज्यादा ट्रेनिंग करता था, मैं अपनी हद को हमेशा ही बढ़ा रहता था, काफी ज्यादा दौड़ लगाया करता था इसी वजह से मेरा जो बेस है वो काफी ज्यादा मजबूत है.”

आगे उन्होंने कहा, “मुझे अपने शरीर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं थी, ना ही इस बात का पता था कि अपनी फिटनेस को किस तरह से बेहतर किया जाए, हालांकि मेरी आधारशिला मजबूत थी और सारी आधारभूत चीजें सही से की थी ट्रेनिंग के दौरान, जिसे मुझे करना चाहिए था. इसी वजह से मुझे टॉप लेवल पर अच्छा करने में मदद मिली.”

“मैं शुरू में 130 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता था, अगर मुझे अच्छे से याद है तो फिर इसे 140 तक ले जाने में कामयाब हुआ और इसके बाद 142 की रफ्तार तक अपने गेंद को तेजी दी. 2017 में जाकर अपने शरीर को लेकर अच्छे से पता चला और मैं सीमाओं को लांघकर आगे और आगे बढ़ता गया.”

Tags: Hardik Pandya

Hardik Pandya, Hardik Pandya News, Hardik Pandya Updates, Hardik Pandya India, Hardik Pandya indian Cricketer, Hardik Pandya fitness, Hardik Pandya India fitness, Hardik Pandya for IND vs SL, Hardik Pandya in India vs Sri Lanka, Hardik Pandya

Source link

Loading