50 रुपए लेकर मुंबई हीरो बनने पहुंचा एक्टर, दिलीप कुमार-नरगिस संग किया डेब्यू

2024-07-20 12:04:24

नई दिल्ली. राजेंद्र कुमार हिंदी सिनेमा के वो दिग्गज अभिनेता हैं, जिन्होंने चार दशक तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. कई फिल्मों में बतौर एक्टर काम तो कुछ फिल्में डायरेक्ट भी की. 60 के दशक में तो वह एक्टिंग की दुनिया में किंग कहलाते थे. एक बार तो उनकी एक साथ 6 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. उनकी फिल्में कई हफ्तों तक सिनेमाघरों से हटती नहीं थी.

एक्टिंग की दुनिया में राजेंद्र कुमार जुबली कुमार के नाम से भी मशहूर हो गए थे. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में उनकी दोस्ती और यारी काफी पसंद की जाती थी. पुराने जमाने के पॉपुलर स्टार्स में राजेंद्र कुमार का नाम भी शामिल है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए तरस जाया करते थे.

तलाक की अफवाहों के बीच, सामने आया जया बच्चन का पुराना बयान, बोलीं- ‘अच्छा लगता है पीछे खड़ी रहकर सुनती हैं’

संघर्ष की धूप में तपकर चमका करियर
फिल्मी दुनिया में आने से पहले राजेंद्र कुमार ने जिंदगी में काफी संघर्ष किया था.फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो बनने सपना लेकर राजेंद्र कुमार जिस वक्त मुंबई आए थे, तो उनकी जेब में सिर्फ 50 रुपए थे, ये 50 रूपए भी वो पिता की मिली घड़ी को बेचकर लाए थे. गीतकार राजेंद्र कृष्ण ने उनकी मदद की थी और 150 रुपए की पगार पर डायरेक्टर एचएस रवैल के साथ उन्हें बतौर हेल्पर काम मिल गया था.

कभी गेस्ट हाउस में बिताई थीं रातें
राजेंद्र कुमार जब मुंबई हीरो बनने का सपना लेकर आए थे तो वह बॉम्बे गेस्ट हाउस में एक कमरे लेकर रह रहे थे. बहुत कम कीमत पर वह सोने के लिए खाट लिया करते ते. इसी गेस्ट हाउस में संघर्ष के दिनों में धर्मेंद्र, राज कुमार जैसे स्टार्स ने अपने संघर्ष के दिनों में शरण ली थी. इतना ही नहीं उनके स्टार बनने के बाद गेस्ट हाउस वालों ने उस खाट को भी फेमस बना दिया था. लोग इस खाट को लेने के लिए दोगुनी कीमत देने को भी तैयार हो जाते थे.

बैक-टू-बैक दी थी 6 फिल्में
यूं तो राजेंद्र कुमार अपने करियर में कई फिल्मों में काम कर रहे थे, लेकिन साल 1955 में आई फिल्म ‘वचन’ ने तो उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. इस फिल्म के बाद उन्हें ‘गूंज उठी शहनाई’, ‘आरजू’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए. ‘मेरे महबूब’ जैसी फिल्मों समेत उन्होंने बैक-टू-बैक 6 सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनकी 6 फिल्में 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों से नहीं हटी थी.

Tags: Bollywood actors, Entertainment news.

Rajendra Kumar birthday, Rajendra Kumar latest news, Rajendra Kumar death, Rajendra Kumar, Rajesh Khanna Life Story, Rajesh Khanna Ke Purane Gane, Rajendra Kumar, Bhoot Bungalow, Mother India, Rajendra Kumar News, Rajendra Kumar Struggle, Bhoot Bungalow, Haunted Bungalow made rajendra kumar superstar, rajendra kumar bungalow pali hill, rajendra kumar bungalow story, rajendra kumar net worth, rajendra kumar age, rajendra kumar wife, rajendra kumar jubli kumar, rajendra kumar films, rajendra kumar son, suprstar rajendra kumar life story, rajendra kumar bunglow story, Rajendra kumar struggle, Rajesh khanna lifestory, Rajesh khanna bungalow, Rajesh khanna bungalow aashirwad, Rajesh khanna struggle, dimple kapadia, Amitabh Bachchan bungalow, Rajendra Kumar, Rajendra Kumar, jublilee kumar, Rajendra Kumar news, Rajendra Kumar films, Rajendra Kumar struggle, Rajendra Kumar acting debut film jogan with dilip kumar and nargis, Rajendra Kumar born in Pakistan, Rajendra Kumar born in to family of means, Rajendra Kumar after partition came india, kumar gaurav, h s rawail film mere mehboob was first jubilee film, Rajendra Kumar not disappointed after hearing acting is not for you, rajendra kumar ki filmo ki safalta ne unhe jublilee kumar bana diya

Source link

Loading