वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दिया करारा जवाब, 416 रन बनाकर भी घर में घिरे अंग्रेज

2024-07-20 00:19:03

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में करारा जवाब दिया है. कमजोर मानी जाने वाली कैरियबन टीम ने मैच के दूसरे दिन 5 विकेट पर 351 रन ठोक दिए. वेस्टइंडीज को यह मजबूत स्कोर देने में कावेम हॉज का अहम रोल रहा, जिन्होंने 120 रन ठोक दिए. यह हॉज का पहला टेस्ट शतक भी है. वैसे यह इस मैच का दूसरा शतक भी है. इंग्लैंड के ओली पोप ने पहले दिन 121 रन की पारी खेली थी.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक हो गया है. इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 416 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने जब शुक्रवार को बैटिंग शुरू की तो उसके फैंस को ऐसी उम्मीद नहीं रही होगी जैसा उसने प्रदर्शन किया.

रियान पराग का सेलेक्शन रहस्य! सूर्या, रिंकू-गायकवाड़ को कैसे छोड़ा पीछे, कैसे जीता गंभीर का भरोसा

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के 416 रन के जवाब में 5 विकेट पर 351 रन बना लिए हैं. उसकी ओर से कावेम हॉज ने 171 गेंद पर 120 रन की पारी खेली. करियर का चौथा टेस्ट मैच खेल रहे हॉज ने अपनी पारी में 19 चौके लगाए. वेस्टइंडीज के लिए अलिक अथानेज ने भी 82 रन की बेहतरीन पारी खेली. कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 48 रन बनाए.

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जब 84 ओवर के बाद खेल रोका गया तब विंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 350 रन से ज्यादा हो चुका था. उस वक्त विकेटकीपर बैटर जोशुआ डिसिल्वा 32 और ऑलराउंडर जेसन होल्डर 23 रन बनाकर नाबाद थे. इंग्लैंड की ओर से अब तक शोएब बशीर ने 2 विकेट झटके हैं. क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

Tags: England cricket team, England vs west indies, West indies

West Indies vs England, kavem Hodge Century, West Indies, Ollie Pope, England, England vs West Indies, ENG vs WI 2nd test, bazzball, Cricket, Test Cricket, Cricket news, cricket Score,  West Indies Score, England Cricket,,

Source link

Loading