2024-07-19 09:26:55
नई दिल्ली. वुमेंस एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup) की शुरुआत आज यानी (19 जुलाई) से हो चुकी है. भारत, नेपाल, पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा ले रही है. भारत और पाकिस्तान की टीम शाम 7 बजे से आमने सामने होगी. भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के पास होगी तो वहीं, पाकिस्तान की निदा दार कमान संभालेगी. मैच से पहले हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलते वक्त वह काफी इंज्वॉय करती हैं.
हरमनप्रीत कौर ने मैच से पहले कहा,” हम पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए काफी इंज्वॉय करते हैं. लेकिन हर एक टीम जरूरी है. जब हम मैदान पर जाते हैं तो हम चाहते हैं कि अच्छी क्रिकेट खेलें और हम यही फॉलो भी करते हैं. यह टूर्नामेंट हमारे लिए काफी इंपोर्टेंट है. हम एशिया को भी विश्व के अच्छे स्तर पर ले जाना चाहते हैं. हम यही चाहेंगे कि इससे हमारी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी भी अच्छी होगी. हमारे लिए हर मैच जरूरी है हम सभी में जीतने की कोशिश करेंगे.”
द्रविड़, तेंदुलकर से लेकर फ्लिंटॉफ… क्रिकेट के मैदान पर पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे बेटे
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीम इस फॉर्मेट में अब तक 14 बार आमने सामने आई है. इस दौरान भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 11 तो वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं. हालांकि, साल 2022 के एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. भारत और श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंची थी. जहां भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया था.
महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर , दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन
महिला एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम: निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नाशरा संधू, ईरम जावेद, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रूबाब, तूबा हसन.
Tags: Asia cup, Harmanpreet kaur, India Vs Pakistan
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 14:56 IST
Womens Asia Cup T20, harmanpreet kaur, harmanpreet kaur news, harmanpreet kaur india, ind vs pak, india w vs pakistan w , india w vs pakistan w news , IND W vs PAK W , 2nd Match , Group A , 2024 , Rangiri Dambulla International Stadium , Dambulla , india w vs pakistan w news
Source link