2024-07-16 17:26:54
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर सिर्फ तूफानी गेंदबाज या विस्फोटक बैटर दहशत नहीं फैलाते. कई बार कुछ ऐसा हो जाता कि आंखों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है. जैसे कि एक बार श्रीलंका प्रीमियर लीग के मैच में ऐसा भयानक सांप आ गया कि खिलाड़ी दहशत में आ गए. सिर्फ लीग क्रिकेट में ही नहीं, इंटरनेशनल मैचों में भी ऐसे नजारे देखने को मिल चुके हैं. एक बार भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच में भी सांप ने खेल रोक दिया था.
लंका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में सांप की ऐसी एंट्री हुई कि हर कोई हैरान-परेशान हो गया. मामला पिछले साल का है, जब गाले टाइटंस और दांबुला औरा की टीमें आमने-सामने थीं. मैच अपने शवाब पर था कि अचानक मैदान पर सांप की एंट्री हो गई. जब सांप ने एंट्री की तब धनंजय डिसिल्वा और कुसल परेरा बैटिंग कर रहे थे. गेंद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के हाथों में थी.
जो भी हूं, आपकी वजह से हूं… संन्यास के कुछ दिन बाद भारतीय क्रिकेटर ने मां को लेकर किया ऐसा पोस्ट कि…
सांप को देखकर मैदान पर बैटर और बॉलर अपनी जगह पर खड़े हो गए. लेकिन दूर बैठे दर्शकों को इसका पता लगने में कुछ देर लगी. फिर कैमरे का फोकस सांप पर गया. टीवी स्क्रीन पर लंबा सांप दिखाई दिया. कॉमेंटेटर के मुंह से निकला, ‘ओह मॉय गॉड. यह डरावना है.’ दूसरा कॉमेंटेटर कहता है, ‘क्या दृश्य है. मैंने पहले ऐसा कभी नहीं देखा. यह बहुत बड़ा है’
The snake invaded the field and stopped play in the Lanka Premier League. pic.twitter.com/YJJxG5XV8V
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 31, 2023
Cricket, snake stops play, snake at Ground, snake video, snakes threat Cricket match, Sri lanka premier league, सांप ने रोका मैच, मैदान पर सांप, स्टेडियम में सांप, क्रिकेट मैच में सांप, indian cricket, Cricket ground, snake at guwahati snakes, snake at barsapara stadium, snake bite treatment, Snake Bite Symptoms and First Aid, World Snake Day 2024,
Source link