IND vs ZIM: सैमसन ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला, प्रेशर में ठोकी फिफ्टी

2024-07-14 12:35:56

नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच पांचवा टी20 आज 14 जुलाई को हरारे में खेला जा रहा है. भारत को पहले टी20 में शर्मनाक हार मिली थी. इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे टी20 में उन्होंने शानदार जीत दर्ज थी. पांचवे मैच में टीम इंडिया ने शुरुआती 3 विकेट काफी जल्दी गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद संजू सैमसन ने शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला.

संजू सैमसन इस मुकाबले में नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे थे. जब टीम इंडिया का स्कोर 40 रन पर 3 विकेट था. तब संजू सैमसन बल्लेबाजी करने के लिए आए. शुरुआत में उन्होंने पारी संभालते हुए धीमी पारी खेली. लेकिन बाद में चौके छक्के की मदद से अर्धशतक तक पहुंचे. संजू ने इस मुकाबले में 45 गेंदों में 58 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका भी लगाया. संजू के कारण टीम इंडिया 20 ओवर में 166 रन बनाने में कामयाब हुई.

300 छ्क्के किए पूरे
संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के भी पूरे कर लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 19 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा 281 छ्क्के उन्होंने आईपीएल और घरेलू लीग्स के जरिए लगाए हैं. संजू के अलावा और भी कई भारतीय खिलाड़ी हैं जो टी20 में 300 से ज्यादा छक्कों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.

FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 18:05 IST

sanju samson, sanju samson ind vs zim, india vs zimbabwe, ind vs zim, india vs zimbabwe, ind vs zim 5th t20, yashasvi jaiswal, sanju samson 300 sixes in t20 interantional, sanju samson news, hindi cricket news

Source link

Loading