सैमसन ने जड़ा IND vs ZIM सीरीज का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गई गेंद

2024-07-14 18:15:04

नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच पांचवा टी20 (14 जुलाई) को हरारे में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने शादनार जीत दर्ज की. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. सैमसन की वजह से टीम इंडिया ने 167 रन बनाए. अपनी पारी में सैमसन ने एक शानदार छक्का भी जड़ा. गेंद सीधे स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी. यह इस सीरीज का भी सबसे लंबा छक्का था.

दरअसल, जिम्बाब्वे के 12वां ओवर ब्रैंडन करने आए. ब्रैंडन की तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने कमाल का छक्का लगाया. जो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा. यह सिक्स 110 मीटर का था. यह इस सीरीज का भी सबसे लंबा छ्क्का था. इससे पहले किसी खिलाड़ी ने इस सीरीज में इतना लंबा छक्का नहीं लगाया था. संजू के छक्के का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. संजू ने इस मुकाबले में 45 गेंदों में 58 रन की पारी खेली.

IND vs ZIM: हार के बाद सिकंदर रजा ने दिया बड़ा बयान, कहा- वर्कलोड को मैनेज करने की जरूरत है…



sanju samson, 110 metre six, watch video, india vs zimbabwe, ind vs zim, india vs zimbabwe news, india vs zimbabwe 5th t20, sanju samson longest six

Source link

Loading