कानपुर के कृष्णा का नेशनल टीम में हुआ सेलेक्शन, इशारों पर नचाते हैं फुटबॉल

2024-07-12 11:10:35

कानपुर के कैंट क्षेत्र में रहने वाले कृष्ण अग्रवाल बचपन से ही मूक बधिर हैं. वह ना तो बोल सकते हैं औ ना सुन सकते हैं. लेकिन उनके टैलेंट का जलवा स्टेट प्रतियोगिताओं से लेकर नेशनल टूर्नामेंट में दिख चुका है. अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में वह देश की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.

कानपुर, फुटबाल, नेशनल फुटबॉल टीम, स्पेशल ,kanpur news ,up news ,football 

Source link

10 total views , 1 views today