एंडरसन के विदाई टेस्ट में इंग्लैंड बड़ी जीत की ओर, WI पर पारी की हार का खतरा

2024-07-12 00:59:42

नई दिल्ली. इंग्लैंड दौरे पर वेस्टइंडीज टीम पर पहले टेस्ट मैच में ही पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है. लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेहमान विंडीज टीम ने दूसरी पारी में 79 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए. विंडीज को पारी की हार टालने के लिए अभी भी 171 रन बनाने हैं. जो मुश्किल लग रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर जोशुआ डी सिल्वा 8 रन पर नाबाद लौटे. विंडीज ने दिन के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना छठा विकेट गंवा दिया. डेब्यूटेंट गस एटकिंसन ने जेसन होल्डर को ओली पोप के हाथों कैच कराकर कैरेबियन टीम को बड़ा झटका दिया. होल्डर 59 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 371 रन बनाए. जवाब में विंडीज (ENG vs WI) की टीम 121 रन पर ढेर हो गई. पहली पारी में 250 रन से पिछड़ने वाली क्रैग ब्रेथवेट की कप्तानी वाली विंडीज टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी खास कमाल नहीं कर सके. कप्तान ब्रेथवेट 4 रन बनाकर आउट हुए वहीं किर्क मैकेंजी को बेन स्टोक्स ने खाता भी नहीं खोलने दिया. मिकाइल लुइस 49 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए वहीं कावेन हॉज ने 4 रन बनाए. एलिस एथानेज 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो होल्डर 20 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स और गस एटकिंसन दो-दो विकेट ले चुके हैं.

VIDEO: नताशा स्टेनकोविक से तलाक की खबरों के बीच हार्दिक पंड्या के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल, फैंस बोले- इससे ​​शादी कर लो

WCL 2024: भारत- ऑस्ट्रेलिया फिर सेमीफाइनल में आमने सामने, कब और कहां होगी टक्कर, जानिए सबकुछ

मेजबान इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में ओपनर जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए वहीं जो रूट 68 रन बनाकर आउट हुए. ओली पोप ने 57 रन का योगदान दिया जबकि हैरी ब्रूक 55 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने 119 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली. क्रिस वोक्स ने 23 रन बनाए. विंडीज की ओर से पहली पारी में जेडन सिल्स ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए वहीं जेसन होल्डर और गुडाकेश मोती ने दो दो विकेट लिए.

विंडीज ओर से पहली पारी में 3 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए वहीं मिकाइल लुइस 27 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे. एलिस एथानेज 23 रन बनाकर आउट हुए वहीं कावेन हॉज ने 24 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए डेब्यूटेंट गस एटकिंसन ने 7 विकेट चटकाए. एंडरसन, वोक्स और स्टोक्स के खाते में एक एक विकेट गए.

Tags: Ben stokes, England vs west indies, James anderson

ENG vs WI, ENG vs ENG 1st Test, james anderson fare well test, James Anderson, Gus Atkinson, ben stokes, jason holder, james anderson last international match, james anders last test match, england eye on innings defeat west indies, Kraigg Brathwaite, Alick Athanaze, west indies tour of england, eng vs wi 1st test, eng vs wi 1st test, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

Source link

Loading