2024-07-10 17:28:56
नई दिल्ली. इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉड्स टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. तीन मैचों की सीरीज से पहले ही उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी. 10 जुलाई को शुरू हुआ टेस्ट मैच इस महान तेज गेंदबाज के करियर का आखिरी मुकाबला है. मैच की शुरुआत से पहले ही कुछ ऐसा हुआ जिसने जेम्स एंडरसन को भावुक कर दिया. उनके आखिरी मैच में परिवार स्टेडियम में मौजूद था और बेटियों ने बेल बजाकर इसे शुरू करने की परंपरा निभाई.
वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉड्स में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में 1 विकेट अपने नाम किया. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी चुनी और डेब्यू कर रहे एंगस अलेक्जेंडर पैट्रिक एटकिंसन ने पहली पारी में 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 121 रन पर समेट दिया. 106 रन पर 9 विकेट गिर गए थे लेकिन आखिरी जोड़ी ने स्कोर 121 रन तक पहुंचाया. जेम्स एंडरसन ने जेडन सील्स का विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पहली पारी को खत्म किया.
Special moments this morning #EnglandCricket | @Jimmy9 pic.twitter.com/zEatqbhphq
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2024
James Anderson, England vs West Indies, James Anderson Daughters, James Anderson retiremnet, James Anderson retires, James Anderson daughter name, Lola Anderson, Ruby Anderson, ENG vs WI, ENG vs WI 1st test, ENG vs WI test, जेम्स एंडरसन, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, लॉर्ड्स स्टेडियम बेल
Source link