2024-07-10 00:25:41
गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बनाए गए हैं.आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद गंभीर हेड कोच बनाए गए.टीम इंडिया में वो राहुल द्रविड़ की जगह लेने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. गौतम गंभीर 4.0 युग का आगाज होने जा रहा है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाने का औपचारिक ऐलान कर दिया है. पहले एक खिलाड़ी, फिर राजनेता और आईपीएल में एक कोच के तौर पर गंभीर खुद को साबित कर चुके हैं. अब एक बार फिर वो टीम इंडिया से जुड़ने जा रहे हैं. इस बार एक खिलाड़ी नहीं बल्कि कोच के रूप में गंभीर इस टीम में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. ओपनिंग बैटर रहे गंभीर अपने विचारों को लेकर बेहद मुखर रहे हैं.
वो अक्सर विश्व कप 2011 दिलाने के लिए केवल महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ किए जाने का विरोध करते रहे हैं. कई मौकों पर उन्होंने यह कहा है कि केवल एक कप्तान अकेला वर्ल्ड कप नहीं दिला सकता है. कई खिलाड़ी मिलकर एक टूर्नामेंट जीतने में अहम भूमिका निभाते हैं. इतना ही नहीं एक बार टीम इंडिया में अपने साथी रहे वीरेंद्र सहवाग को भी गंभीर ने ट्रोल करने से परहेज नहीं की थी. दरअसल, वीरेंद्र सहवाग का वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के साथ एक टीवी विज्ञापन काफी चर्चा में रहा था. इस विज्ञापन में दोनों दिग्गज पान मसाला बेचते नजर आ रहे थे. गंभीर ने क्रिकेटर्स द्वारा पान मसाले का विज्ञापन करने का खुलकर विरोध किया था.
यह भी पढ़ें:- राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, जय शाह का ऐलान
भारत की सबसे सफल टेस्ट जोड़ी…
वीरेंद्र सहवाग ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर लंबे समय तक वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी. टेस्ट क्रिकेट में तो आज भी रनों के लिहाज से दोनों की जोड़ी भारत की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है. 2004 से 2012 के बीच दोनों ने कुल 87 पारियों में ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई. इस दौरान दोनों ने मिलाकर 52 की औसत से 4,412 रन बनाए. इस बीच दोनों ने 11 शतकीय और 25 अर्धशतकीय साझेदारी बनाई.
कोच के तौर पर गंभीर के सामने चुनौती…
बतौर कोच टीम इंडिया की जिम्मेदारी मिलने के बाद गौतम गंभीर के पास सबसे पहली चुनौती अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी है. फिर उन्हें टीम इंडिया को ना सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाना है, बल्कि पहली बार खेल के सबसे बड़े प्रारूप में वर्ल्ड कप भी जिताना होगा. गंभीर और विराट कोहली के आईपीएल में झगड़े से हर कोई वाकिफ है. दोनों ही काफी परिपक्व खिलाड़ी रहे हैं. दोनों पिछली चीजों से आगे बढ़ते हुए टीम इंडिया को आगे लेकर जाने का प्रयास करेंगे. वहीं, टी20 फॉर्मेट में गंभीर पर एक नई युवा टीम तैयार करने की चुनौती होगी.
Tags: Cricket news, Gautam gambhir, Team india, Virendra Sehwag
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 05:55 IST
Gautam gambhir, Gautam gambhir Team India head Coach, cricket news, Virendra Sehwag, MS Dhoni, गौतम गंभीर, टीम इंडिया, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी
Source link