प्रेमी जोड़े ने समाज को दूषित किया… बयान पर बुरा फंसे विधायक, अब TMC का एक्‍शन

2024-07-02 18:14:29

हाइलाइट्स

टीएमसी विधायक ने एक जोड़े को लेकर विवादित बयान दिया था.जोड़े की कथित तौर पर विधायक के समर्थक ने पिटाई की थी. अब इस मामले में टीएमसी की तरफ से एक्‍शन लिया गया है.

नई दिल्‍ली. वेस्‍ट बंगाल के टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने हाल के दिनों में एक प्रेमी जोड़े को लेकर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी. मामले में विधायक जी का वीडियो वायरल हुआ तो बवाल मच गया. अब इस मामले में पार्टी की तरफ से नोटिस जारी कर विधायक जी से जवाब मांगा गया है. उनसे पूछा गया है कि आखिर क्‍यों उन्‍होंने प्रेमी जोड़े को लेकर इस तरह की टिप्‍पणी की.

टीएमसी ने चोपड़ा क्षेत्र से पार्टी के विधायक हमीदुल रहमान को राज्य में एक जोड़े की सार्वजनिक पिटायी के समर्थन में बयान देने के लिए मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया. उत्तर दिनाजपुर जिले में पिछले सप्ताह घटी इस घटना का वीडियो सार्वजनिक हुआ था. उक्त वीडियो में एक व्यक्ति जोड़े की सार्वजनिक रूप से पिटायी करते हुए दिखा था.

यह भी पढ़ें:- बच्‍चा स्‍कूल से आया और मां के सामने जोर-जोर से रोने लगा… PM मोदी ने संसद में सुनाया मजेदार किस्‍सा

विधायक के करीबी ने जोड़े को पीटा!
टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘पार्टी ने रहमान को उनकी टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. पार्टी किसी भी तरह से इस घटना या उनके द्वारा की गई टिप्पणी का समर्थन नहीं करती.’ वीडियो में जोड़े को डंडे से पीटते हुए दिख रहे व्यक्ति की पहचान तजमुल उर्फ ​​’जेसीबी’ के रूप में हुई है. तजमुल, टीएमसी नेता और रहमान का कथित तौर पर करीबी सहयोगी है.

‘समाज को दूषित कर रहे थे’
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रहमान ने सोमवार को कहा था, ‘यह जोड़ा कथित तौर पर अवैध संबंध में लिप्त था, जिसके कारण उन्हें पीटा गया. वे अपनी गतिविधियों के माध्यम से समाज को दूषित कर रहे थे.’ उन्होंने कहा था, ‘बेटा और पति होने के बावजूद अवैध संबंध में लिप्त होना महिला की गलती थी. क्या यह अपराध नहीं है? क्या यह अनैतिक कृत्य नहीं है?’

Tags: Hindi news, Political news, TMC Leader

Political News, TMC MLA Hamidul Rahman, West Bengal News, West Bengal Couple beating incident, TMC, हमीदुल रहमान, पश्चिम बंगाल न्‍यूज, टीएमसी,

Source link

Loading