2024-06-28 00:03:49
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में एंट्री कर ली है. जहां उनका सामना साउथ अफ्रीका से होगा जो पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इस मैच में रोहित शर्मा ने बल्ले के साथ गजब की पारी खेली. उन्होंने अर्धशतक जड़ा. मैच के बाद उन्होंने कहा कि टीम अच्छी स्थिति में है. हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे.
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा,” इस गेम को जीतना बहुत संतोषजनक है. हमने एक टीम के रूप में वास्तव में कड़ी मेहनत की. इस खेल को इस तरह से जीतना सभी का शानदार प्रयास था. हमने परिस्थितियों के साथ बहुत अच्छे से तालमेल बिठाया. परिस्थितियाँ थोड़ी चुनौतीपूर्ण थीं, हमें खुद को ढालना पड़ा और यही इस खेल तक हमारी सफलता की कहानी रही. हमने परिस्थितियों के साथ बहुत अच्छे से तालमेल बिठाया है, परिस्थितियों का बहुत अच्छे से सामना किया. हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, बस इतना ही मैं कह सकता हू. टीम अच्छी स्थिति में है, वे अच्छा खेल रहे हैं. मैं बस यही उम्मीद कर सकता हूं कि फाइनल में हम एक और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”
T20 World Cup: आईपीएल का हीरो, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीरो, 2 मैचों में खाता भी नहीं खुला
रोहित शर्मा ने इस मैच में छक्के के जरिए अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंंने सैम करेन की गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित शर्मा शर्मा 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आदिल राशिद ने बोल्ड किया. भारत को तीसरा झटका रोहित के रूप में लगा था. उस समट भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 113 रन बना लिए थे. उसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या का तूफान देखने को मिला. जिनके दम पर भारतीय टीम 171 रन बनाने में कामयाब हुई.
Tags: Icc T20 world cup, India Vs England, Rohit sharma, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 05:33 IST
India vs england, rohit sharma, India vs england news, Rohit sharma news, Ind vs Eng Highlights , Ind vs Eng Scorecard , India vs England Live Scorecard , India vs England Guyana Weather , ind vs eng weather forecast , ind vs eng mausam update , ind vs eng live score , ind vs eng live updates , India vs England Toss Update
Source link