32 साल का इंतजार खत्म, जज्बाती हुए साउथ अफ्रीकी दिग्गज, यह भावुक पल है

2024-06-27 08:17:33

जोहानिसबर्ग. साउथ अफ्रीका की टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में वो कामयाबी मिली जिसके लिए यह टीम कब से इंतजार कर रही थी. टीम की इस ऐतिहासिक कामयाबी पर पूर्व कप्तान और क्रिकेटर के खुशी का ठिकाना नहीं. आईसीसी टूर्नामेंटों में अहम मुकाबले हारने की टीस झेल चुके ग्रीम स्मिथ और डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में कदम रखा. टॉस जीतकर राशिद खान ने पहले बल्लेबाज चुनी थी लेकिन कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और मार्को यानसन की पेस तिकड़ी ने शुरुआत में ही बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. 28 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद टीम 11.5 ओवर में महज 56 रन पर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में जगह पक्की की.

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना भारत या इंग्लैंड से होगा. पूर्व कप्तान स्मिथ ने एक्स पर मौजूदा कप्तान एडेन माक्ररम को टैग करते हुए लिखा ,‘‘हम फाइनल में पहुंच गए. आपके और टीम के लिये बहुत खुश हूं. बस एक जीत और.’’

अपने समय के शीर्ष तेज गेंदबाज स्टेन ने लिखा ,‘‘ काफी जज्बाजी हो गया हूं. हम फाइनल में हैं. यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. भावविभोर हूं.’’



AFG VS SA, T20 World cup, T20 World cup Semi Final, Afghanistan vs south africa, Marco Jansen, Kagiso Rabada, Anrich Nortje, IND vs ENG T20 Semi Final T20 World Cup 2024, T20 World Cup 2024, dale steyn, graeme smith

Source link

Loading