IND Vs ENG: इंग्‍लैंड के बैटर मचा रहे धूम लेकिन टीम इंडिया के पास  X फैक्‍टर

2024-06-26 02:28:04

नई दिल्‍ली. आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (T20 World Cup 2024) अंतिम पड़ाव की ओर है. अफगानिस्‍तान की बांग्‍लादेश पर 8 रन की रोमांचक जीत के साथ टूर्नामेंट की सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गई है. ग्रुप 1 से भारत व अफगानिस्‍तान और ग्रुप 2 से दक्षिण अफ्रीका व इंग्‍लैंड की टीम ने अंतिम 4 में जगह बनाई है. पहले सेमीफाइनल में ‘जाइंट किलर’ अफगानिस्‍तान 27 जून को दक्षिण अफ्रीका (Afghanistan Vs South Africa) के सामने होगा जबकि इसी दिन दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्‍लैंड (India Vs England) से होगा.

टीम इंडिया की बात करें तो वह लगातार दूसरे टी20 वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड से भिड़ रही है 2022 के सेमीफाइनल में भी दोनों टीमों को मुकाबला हुआ था तब भारतीय टीम को 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा ब्रिगेड के पास इस बार पिछली हार का बदला चुकाने का मौका होगा. टी20 वर्ल्‍डकप में दोनों टीमें अब तक 4 बार आमने-सामने आई हैं और दोनों ने दो-दो बार जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने जहां 2007 और 2012 में जीत हासिल की थी जबकि इंग्‍लैंड टीम 2009 और 2022 में भारी पड़ी थी. इस बार भी मुकाबला कड़ा होने की संभावना है लेकिन घातक-किफायती बॉलिंग से जसप्रीत बुमराह व कुलदीप यादव और ऑलराउंड परफॉर्मेस से हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए X फैक्‍टर साबित हो सकते हैं. वैसे, इंग्‍लैंड के पास भी सैम करन के रूप में अच्‍छा ऑलराउंडर है लेकिन वे बॉलिंग में खास असर नहीं छोड़ सके हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ कप्‍तान रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी ने निश्चित रूप से इंग्‍लैंड के खेमे का दबाव में ला दिया होगा.

T20 World Cup, ICC T20 World Cup 2024, T20 World Cup demi Final, India Vs England, IND vs ENG, Jasprit bumrat, Kuldeep Yadav, Hardik pandya, Team India, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप सेमीफाइनल, भारत Vs इंग्‍लैंड, टीम इंडिया, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव

छा गए ऋषभ पंत, इंटरनेशनल क्रिकेट में धांसू वापसी, धोनी समेत तमाम दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा

‘युवी’ ने एक ओवर में 6 छक्‍के लगाकर मचाई थी तबाही
दोनों देशों के बीच टी20 वर्ल्‍डकप का पहला मैच, 2007 के पहले ही टूर्नामेंट में डरबन में हुआ था. भारत के युवराज सिंह की ओर से स्‍टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगाए गए 6 छक्‍कों के कारण यादगार बना यह मैच टीम इंडिया ने 18 रनों से जीता था. 2009 के वर्ल्‍डकप में फिर दोनों टीमों का सामना हुआ. लॉर्ड्स का यह 3 रन से इंग्‍लैंड ने जीता था.  इसके बाद 2012 के वर्ल्‍डकप में कोलंबो में भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को 90 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी वहीं 2022 में एडिलेड में हुए सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड ने 10 विकेट से जीत हासिल कर टीम इंडिया को शर्मसार किया था.

पहला टेस्‍ट शतक, स्‍कोर, कोचिंग..राइट और कर्स्‍टन के करियर से जुड़ी समानताएं

रोहित, विराट, हार्दिक और बटलर का बैट से बेहतर रिकॉर्ड
दोनों ही टीमों के मौजूदा प्‍लेयर्स की बात करें तो भारत के रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या पूर्व में इंग्‍लैंड के खिलाफ बैट से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं जबकि इंग्‍लैंड की ओर से बटलर का बल्‍ला चला है. रोहित ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्‍डकप के 4 मैचों की तीन पारियों में एक बार नाबाद रहकर 45.50 के औसत और 131.88 के स्‍ट्राइक रेट से 91 और विराट ने दो मैच में 45.00 के औसत और 125.00 के स्‍ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं. हार्दिक ने 2022 में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने एकमात्र मैच में 190.90 के स्‍ट्राइक रेट से 63 रनों की पारी खेली थी. वैसे टी20 वर्ल्‍डकप में इंग्‍लैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे अधिक रन गौतम गंभीर (तीन मैचों में 129 रन, औसत 43) ने बनाए हैं.

दूसरी ओर, इंग्‍लैंड की ओर से टी20 WC में भारत के खिलाफ सबसे अधिक रन जोस बटलर ने बनाए हैं. बैटिंग में वे और फिल साल्‍ट इस बार टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं. बटलर ने दो मैचों में 91.00 के औसत और 149.18 के स्‍ट्राइक रेट से 91 रन बनाए हैं जिसमें 20022 के सेमीफाइनल की नाबाद 80 रन की जबर्दस्‍त पारी शामिल है. इस मैच में एलेक्‍स हेल्‍स ने भी नाबाद 86 रन ठोके थे लेकिन वे इस बार की इंग्लिश टीम का हिस्‍सा नहीं हैं.

VIDEO: राशिद से बोले फजलहक-शटअप, अर्शदीप का जश्‍न और..T20 WC के रोचक वाकये

मौजूदा टीम इंडिया के सभी बॉलर का इंग्‍लैंड के खिलाफ ‘खाता’ खाली
बॉलिंग डिपार्टमेंट में हरभजन सिंह टी20 वर्ल्‍डकप में इंग्‍लैंड के खिलाफ भारत के सबसे सफल बॉलर हैं. उन्‍होंने टूर्नामेंट में इंग्‍लैंड के खिलाफ चार मैचों में सर्वाधिक 8 विकेट लिए हैं. इरफान पठान भी दो मैचों में इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही एक तथ्‍य यह भी है कि मौजूदा भारतीय टीम का कोई बॉलर, इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्‍डकप में विकेट नहीं ले सका है. मौजूदा टीम इंडिया के अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल 2022 में इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच में खेले थे और तीनों ‘विकेटहीन’ रहे थे. बॉलिंग में टीम इंडिया के ‘ट्रंप कॉर्ड’ जसप्रीत बुमराह को जहां टी20 वर्ल्‍डकप में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला है वहीं ‘चाइनामैन’ पहली बार टी20 वर्ल्‍डकप में खेल रहे हैं.

Video:भावुक हुए राशिद बोले- 1 शख्स ने हम पर भरोसा किया था, मैंने वादा पूरा किया

मौजूदा वर्ल्‍डकप में इंग्‍लैंड के 5 बैटरों का 150+ का स्‍ट्राइक रेट
टेस्‍ट हो, वनडे या फिर टी20 फॉर्मेट, अग्रेसिव क्रिकेट खेलना इंग्‍लैंड की आदत में शुमार है. टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में भी इंग्‍लैंड के बैटरों ने विपक्षी बॉलरों पर ‘हमला’ बोलकर तेजी से रन जुटाए हैं. ओपनर फिल साल्‍ट ने अब तक 7 मैचों में 45.75 के औसत और 166.36 के स्‍ट्राइक रेट से 183 और कप्‍तान जोस बटलर ने 47.75 के औसत और 159.16 के स्‍ट्राइक रेट से सर्वाधिक 191 रन ठोके हैं. इन दोनों के अलावा हैरी ब्रुक (7 मैचों की तीन पारियों में 120 के औसत से 120 रन), लियान लिविंगस्‍टोन (तीन पारियों में 20.33 के औसत 61 रन) और मोईन अली (4 पारियों में 15.75 के औसत से 63 रन) का स्‍ट्राइक रेट भी 150 के ऊपर है. भारतीय टीम को इन धाकड़ बैटरों को जल्‍द आउट करने के लिए ठोस रणनीति बनानी होगी. बॉलिंग डिपार्टमेंट में जोफ्रा आर्चर और आदिल रशीद (9-9 विकेट)  इस सीजन में टीम के सबसे कामयाब बॉलर है. क्रिस जॉर्डन भी हैट्रिक सहित 7 विकेट ले चुके हैं.

AFG vs BAN: जीत के बाद सड़क पर उतरे अफगानी फैंस, जमकर मनाया जश्न, देखें वीडियो

भारत के एक बैटर ने ही बनाए हैं 150+ के स्‍ट्राइक रेट से रन
मौजूदा वर्ल्‍डकप में भारत के लिए रोहित शर्मा ने ही 150 से अधिक के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जिन्‍होंने टीम की ओर से सर्वाधिक 191 रन (औसत 38.20 और स्‍ट्राइक रेट 159.16) बनाए हैं. रोहित के अलावा अब तक हार्दिक पंड्या (116 रन), ऋषभ पंत (167 रन) और सूर्यकुमार यादव (149 रन) और शिवम दुबे (107 रन) ने भी 100 से ज्‍यादा रन बनाए हैं. बॉलिंग में अर्शदीप सिंह 15 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल बॉलर हैं. उनके अलावा बुमराह ने 11 और हार्दिक पंड्या ने 8 विकेट लिए हैं. ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव ने केवल 3 मैचों में 7 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की है.

Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, IND vs END, India Vs England, Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, T20 World Cup, Team india

T20 World Cup, ICC T20 World Cup 2024, T20 World Cup demi Final, India Vs England, IND vs ENG, Jasprit bumrat, Kuldeep Yadav, Hardik pandya, Team India, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप सेमीफाइनल, भारत Vs इंग्‍लैंड, टीम इंडिया, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव

Source link

Loading