2024-06-25 05:11:10
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 के आखिरी मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन की नजर थी. बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम आमने सामने थी. ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर करने वाली राशिद खान की टीम इस मैच में सेमीफाइनल में जगह बनाने का इरादा लेकर उतरी थी. बांग्लादेश को अपनी जगह पक्की करने के लिए करिश्मा करना था, जो नहीं हो पाया. अफगानिस्तान की हार से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचता लेकिन इस टीम ने उम्मीदों पर पानी फेरा, जीत दर्ज की और इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
इस बार का आईसीसी टी20 विश्व कप रोमांच से भरा रहा और आखिरी मैच तक ये साफ नहीं हो पाया कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल खेलेगी. इंग्लैंड की टीम ने सबसे पहले अंतिम चार में अपनी जगह बनाई. अमेरिका के खिलाफ तूफानी जीत के साथ इंग्लिश टीम सेमीफाइनल में पहुंची. इसके बाद उनके ग्रुप से ही साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर अपनी जगह हासिल की. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया.
– !!! #AfghanAtalan have successfully defended their total and have won the game by 8 runs (DLS) to make it to the Semi-Finals of the #T20WorldCup for the 1st time in their history. #AFGvBAN pic.twitter.com/isn1j9zub9
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 25, 2024
T20 World cup, semi final qualification, afg vs ban, ban vs afg, Afghanistan vs Bangladesh
Source link