सोशल मीडिया के बाद पाकिस्तान के संसद में भी ट्रोल हुए बाबर आजम

2024-06-23 07:46:33

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World cup 2024) के 11वें मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला था जब मेजबान अमेरिका ने पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इतिहास रच दिया था. पाकिस्तान को सुपर ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी. लेकिन वह 13 रन ही बना सके. बाबर आजम को इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. बाबर को अब पाकिस्तान के संसद में भी ट्रोल किया जा रहा है.

संसद के एक सदस्य अब्दुल कादिर पटेल (Abdul Qadir Patel) ने कहा,” ये क्रिकेट टीम को क्या हुआ है. ये अमेरिका से भी हार गए. ये इंडिया से भी हार गए तो बाबर आज़म को अपने ही किसी सीनियर क्रिकेटर से सबक लेते हुए हारने के बाद एक जलसा रखे, वो उसमें कागज़ लहराए बोले देखो ये मेरे खिलाफ़ साजिश हो रही है, फिर कोई उससे कुछ नहीं पूछेगा. उसके बाद जो है वो बात ही ख़त्म हो जाएगी.”

अफगानी प्लेयर्स के कमरे में पहुंचे इरफान पठान, हुआ जोरदार स्वागत, खास गिफ्ट भी मिला



pakistan, pakistan parliament, babar azam, Abdul Qadir Patel, Abdul Qadir Patel roast babar azam, t20 world cup 2024, babar azam news, babar azam, t20 world cup 2024, hindi cricket news, cricket news

Source link

Loading