अमेरिका ने रचा इतिहास, सुपर 8 में मारी एंट्री, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर

2024-06-14 17:36:20

हाइलाइट्स

अमेरिका ने पहले प्रयास में सुपर 8 का टिकट कटाया पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप से हुई बाहर अमेरिका ने 5 अंक के साथ सुपर 8 में रखा कदम

नई दिल्ली. मेजबान यूएसए और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 30वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. रद्द हुए इस मैच से दोनों टीमों में एक एक अंक बांट दिए गए. अमेरिका की टीम 5 अंक लेकर सुपर 8 में पहुंच गई जबकि पाकिस्तान का अगले दौर में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. पहली बार टी20 विश्व कप में खेलने उतरी अमेरिका की टीम ने इतिहास कायम किया है. उसने अपने पहले प्रयास में यहां तक का सफर तय किया है. फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाने वाले इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका.

अमेरिका 4 मैचों में 5 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. आयरलैंड (USA vs IRE) दो मैचों में दो हार के साथ तालिका में सबसे नीचे है. पाकिस्तान तीन मैचों में एक जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि भारत लगातार 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर ग्रुप तालिका में शीर्ष पर है. अमेरिका ने अपने पहले मैच में कनाडा को हरया जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर बड़ा उलटफेर किया. हालांकि तीसरे मैच में उसे भारत के खिालफ हार मिली. पाकिस्तान की टीम अगर अपना आखिरी लगी मैच आयरलैंड के खिलाफ जीत भी जाती है तो भी उसके अधिकतम 4 अंक ही होंगे.

T20 World Cup 2024: शुभमन गिल- आवेश खान होंगे टीम से रिलीज, रिंकू सिंह और खलील को क्यों रोका जा रहा है? समझिए

USA vs IRE: क्या अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच रद्द हो जाएगा? तय समय पर नहीं हो सका टॉस, पाकिस्तान हो जाएगा बाहर!

सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम बनी अमेरिका
अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 में पहुंचने वाली छठी टीम बनी. इससे पहले भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमों ने सुपर 8 का टिकट कटा लिया है. इस विश्व कप में 20 टीमें शिरकत कर रही हैं. इन्हें 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है. चारों ग्रुप की टॉप दो टीमों को सुपर 8 का टिकट मिलना है.

अमेरिका की टीम में 8 भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं
अमेरिका की टीमें 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय मूल के हैं. इनमे कप्तान मोनांक पटेल, हरमीत सिंह, जसप्रीत सिंह, नोसथुष केंजिगे, नितीश कुमार, मिलिंद कुमार, सौरभ नेत्रवलकर, और निसर्ग पटेल शामिल हैं. नेत्रवलकर ने भारत खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज का विकेट चटकाया. वह भारत की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.

Tags: Icc T20 world cup, Ireland cricket, T20 World Cup, United States

United States vs Ireland, usa enter in to super 8, usa t20 world cup super 8, united states t20 world cup super 8, usa vs ire t20, usa vs ire t20 world cup, usa vs ire t20 wash out, usa vs ire t20 match abondoned due to rain, United States vs Ireland match called of due to rain, aaron jones, paul stirling, usa vs ire t20 world cup match called of, pakistan out of race of super 8, pakistan out of t20 world cup, pakistan crash out of t20 world cup 2024, अमेरिका बनाम आयरलैंड, यूएस बनाम आयरलैंड मैच रद्द, यूएसए सुपर 8 में

Source link

Loading