पाकिस्तान जीत के बाद भी टी20 विश्व कप से हो सकता है बाहर,मेजबान ने बिगाड़ा काम

2024-06-11 17:47:43

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा निराश पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने किया है. क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल क्यों कहा जाता है यह बाबर आजम की टीम से बेहतर कौन समझ सकता है. इस टीम को टूर्नामेंट के पहले ही मैच ही मेजबान टीम ने जोरदार झटका दिया. भारतीय टीम के खिलाफ एक बार फिर वर्ल्ड कप में जीत का सपना अधूरा रह गया. इस टीम ने आखिरकार कनाडा को हराकर अपने जीत का खाता खोला लेकिन इसके बाद भी उस पर बाहर होने का खतरा बना हुआ है.

आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की शुरुआत मेजबान अमेरिका के खिलाफ हार से हुई. सुपर ओवर में बाबर आजम की टीम को अपने से कमतर रैंकिंग वाली टीम से हार मिली. इस एक हार ने पाक टीम को जबरदस्त झटका दिया. दूसरे मैच में भारत के खिलाफ टीम का सामना हुआ और यहां उम्मीद के मुताबिक हार मिली. टीम इंडिया ने 120 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. तीसरे मैच की जीत के बाद भी पाकिस्तान के सुपर 8 का सफर नामुमकिन जैसा लग रहा है.

जीत के बाद भी पाकिस्तान हो सकता है बाहर
पाकिस्तान की टीम इस आईसीसी टी20 विश्व कप से जीत के बाद भी बाहर हो सकता है. पहले दो मैच हारने के बाद बाबर आजम की टीम को जीत मिलने के बाद उसके आगे जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. अगर आखिरी मैच में टीम जीत दर्ज करती है तो वो सुपर 8 की रेस में बना रहेगा लेकिन आगे जाना दूसरी टीम के मुकाबलों के नतीजों पर निर्भर करेगा. पाकिस्तान को आखिरी मैच में आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत चाहिए.

सुपर 8 का समीकरण
इस वक्त आईसीसी टी20 विश्व कप की अंक तालिका पर नजर डाले तो भारत सबसे उपर टॉप पर काबिज है. दूसरे स्थान पर भारत के बराबर दो जीत से 4 अंक लेकर मेजबान अमेरिका की टीम चल रही है. कनाडा को हराने के बाद पाकिस्तान की टीम चौथे से तीसरे स्थान पर जरूर पहुंच गया है लेकिन वह अमेरिका से पीछे ही है. ऐसे में अगर आखिरी मैच में उसे जीत भी मिली फिर भी वो सुपर 8 में नहीं पहुंच पाएगा. टी20 विश्व कप में 5-5 टीमों की चार ग्रुप है. हर ग्रुप की टॉप दो टीमें लीग स्टेज के बाद सुपर 8 में पहुंचेगी.

FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 23:17 IST

super 8 qualification scenario, Pakistan super 8 qualification scenario, T20 World cup

Source link

Loading