9 रन देकर 5 विकेट… बॉलर ने मचाया कोहराम, 5वें मैच में रच डाला इतिहास

2024-06-04 13:20:22

हाइलाइट्स

फजलहक फारूकी ने 4 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट चटकाए यह टी20 विश्व कप में चौथा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है

नई दिल्ली. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास कायम किया है. फारूकी के 5 विकेट हॉल की मदद से अफगानिस्तान ने यूगांडा को 125 रन से हराकर विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की. फारूकी ने इस मैच में यूगांडा के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. हालांकि इस दौरान वह हैट्रिक से चूक गए. फारूकी टी20 विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर रौनक पटेल और रोजर मुकासा को पवेलियन भेजा. फारूकी ने टी20 विश्व कप का चौथा बेस्ट स्पैल डाला. मौजूदा विश्व कप में पहली बार किसी गेंदबाज ने 5 विकेट अपने नाम किया.

अफगानिस्तान और यूगांडा (Afghanistan vs Uganda) की क्रिकेट टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के 5वें मैच में गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आमने सामने थीं. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 183 रन बनाए. जवाब में यूगांडा की टीम 16 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई. यूगांडा को शर्मसार करने में अफगानी पेसर फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) का अहम रोल रहा. उन्होंने ओपनर रौनक पटेल और रोजर मुसाका को लगातार 2 गेंदों पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने रियाजत अली , रॉबिन्सन ओबुया और कप्तान ब्रायन मसाबा को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 9 रन खर्च कर 5 विकेट निकाले.

टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में कैसी होगी प्लेइंग XI,रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग? क्या जायसवाल को मिलेगा मौका

India vs Ireland: इंडिया-आयरलैंड मैच वाले दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? मुकाबले से पहले जान लें वेदर रिपोर्ट

सैम करेन को छोड़ा पीछे
फजलहक फारूकी ने सैम करेन को पीछे छोड़ा. करेन ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. फारूकी ने करेन को पछाड़ते हुए टी20 विश्व कप इतिहास में चौथा बेस्ट स्पैल डाला. श्रीलंका के अजंता मेंडिस इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. मेंडिस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.

‘करियर में 7 से 8 बार हैट्रिक मिस की’ 
फजलहक फारूकी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने अपने करियर में 7 या 8 बार हैट्रिक मिस की है. बकौल फारूकी, ‘ये मेरे वश में नहीं है. मैं भविष्य में हैट्रिक लेने का प्रयास करूंगा. शुरुआत से ही गेंद स्विंग कर रही थी और बाद में मैंने धीमी गति से गेंदबाजी करने की कोशिश की. क्योंकि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से नहीं आ रही थी.’

Tags: Afghanistan Cricket, T20 World Cup

Fazalhaq Farooqi, pacer Fazalhaq Farooqi, fast bowler Fazalhaq Farooqi, Fazalhaq Farooqi 5 wicket haul, t20 world cup, icc t20 world cup, Fazalhaq Farooqi 5 wicket vs uganda, Fazalhaq Farooqi creats history, Fazalhaq Farooqi afghanistan, Fazalhaq Farooqi takes 5 wicket haul, Afghanistan national cricket team, फजहलक फारूकी, टी20 वर्ल्ड कप

Source link

Loading