युवा पेसर्स को ज्यादा सिखाने की कोशिश क्यों नहीं करते बुमराह? बताई वजह

2024-06-01 10:05:40

हाइलाइट्स

बुमराह इस समय टीम इंडिया के साथ अमेरिका में हैं अर्शदीप और सिराज टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह के जोड़ीदार होंगे

नई दिल्ली. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह युवा तेज गेंदबाजों के मार्गदर्शक माने जाते हैं. बुमराह का कहना है कि वह युवा पेसर्स को ज्यादा सिखाने की कोशिश नहीं करते. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बुमराह ने बताया कि जब उनसे कोई पूछता है तभी वह उनकी मदद करते हैं. वह बिना किसी के पूछे गेंदबाज पर बोझ नहीं डालना चाहते. भारतीय टीम इस समय टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका में है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया में बुमराह की भूमिका अहम होगी. भारतीय टीम में शामिल मोहम्मद सिराज और युवा अर्शदीप सिंह को बुमराह से सीखने को काफी कुछ मिल सकता है.

माना जा रहा है कि बुमराह (Jasprit Bumrah) पेसर मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे कम अनुभवी तेज गेंदबाजों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका भी निभाएंगे. बुमराह ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से कहा,‘आप बहुत अधिक सिखाने की कोशिश नहीं करते. यह कुछ ऐसा है जो मैंने सीखा है. जब भी कोई मेरे के पास मदद के लिए आता है तो मैं उसे सवाल पूछने देता हूं क्योंकि मैं बहुत अधिक जानकारी देना अच्छा नहीं समझता हूं.’

T20 World Cup: मैच टाई हुए तो कैसे होगा फैसला, बारिश ने डाला खलल तो क्या होगा? इस बार रिजर्व डे है खास

IND vs BAN Warm-up: तैयारियों को परखने का आखिरी मौका, विराट भारतीय टीम से जुड़े, वॉर्मअप मैच में खेलने पर संशय

‘ऐसा नहीं है कि वह किस्मत के सहारे यहां तक पहुंच गए हैं’
बुमराह ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत अधिक जानकारी का बोझ लिए बिना अपना मार्ग प्रशस्त करना महत्वपूर्ण होता है. बकौल बुमराह,‘ऐसा नहीं है कि वह किस्मत के सहारे यहां तक पहुंच गए हैं. मैंने अपने अनुभव से जो कुछ सीखा है उसी के बारे में उन्हें जानकारी देता हूं. लेकिन मैं उन पर जानकारी का बहुत अधिक बोझ नहीं डालना चाहता हूं क्योंकि यह भी आपकी यात्रा का एक हिस्सा होता है. आपको आगे बढ़ने के लिए अपने तरीके और समाधान ढूंढने होते हैं.’

‘यह सभी चीजें मेरी प्रक्रिया का हिस्सा होंगी’
चोटिल होने के कारण बुमराह 2022 में टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन उन्होंने वापसी करने के बाद 2023 में वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा,‘कुछ चीजें मेरे अनुसार होगी तो कुछ चीजें मेरे अनुसार नहीं होंगी. यह सभी चीजें मेरी प्रक्रिया का हिस्सा होंगी. इसलिए मुझे अब एहसास हुआ है कि मैंने खेलना शुरू कर दिया है क्योंकि मैं इस खेल को पसंद करता हूं तथा परिणाम की बजाय इन चीजों पर ध्यान केंद्रित करूंगा.’ भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगा. इसके बाद टीम इंडिया 9 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारतीय टीम 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से अमेरिका पहुंची है.

Tags: Arshdeep Singh, Jasprit Bumrah, Mohammed siraj, T20 World Cup

jasprit Bumrah, fast bowler jasprit Bumrah, pacer jasprit Bumrah, jasprit Bumrah on young pacers, jasprit Bumrah on bowling teach, jasprit Bumrah team india, t20 world cup, icc t20 world cup 2024, t20 wc, जसप्रीत बुमराह, टी20 वर्ल्ड कप

Source link

Loading