टी20I में ये क्रिकेटर 10 से ज्‍यादा बार 0 पर हुए आउट, भारत का एक बैटर शामिल

2024-05-29 02:33:08

नई दिल्‍ली. क्रिकेट में किसी भी बैटर के लिए सबसे अपमानजनक क्षण 0 पर आउट होना है. टी20I की बात करें तो इस फॉर्मेट में अब तक 9 बैटर 10 से अधिक बार ‘डक’ पर आउट हो चुके हैं, इन बैटरों में से कुछ अगले माह वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होने जा रहे टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलते हुए नजर आएंगे. T20I में सबसे अधिक, 13 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्‍टर्लिंग (Paul Stirling) के नाम पर है.

13 बार 0 पर आउट हुए आयरलैंड के कप्‍तान स्‍टर्लिंग
आयरलैंड के पॉल स्‍टर्लिंग ने अब तक 142 टी20I की 141 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 3589 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है. इस दौरान वे 13 बार 0 पर भी आउट हुए हैं. 33 वर्ष के दाएं हाथ के बैटर स्‍टर्लिंग बैटिंग के अलावा ऑफ ब्रेक बॉलर भी हैं. छह टेस्‍ट और 161 वनडे भी वे खेल चुके हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक 26.58 के औसत से 319 रन (सर्वोच्‍च 103) और वनडे में 37.74 के औसत से 5700 रन (14 शतक) स्‍टर्लिंग ने बनाए हैं. टी20 वर्ल्‍डकप में भाग ले रही आयरिश टीम (Ireland cricket Team) की वे कप्‍तानी करते नजर आएंगे.

वेस्टइंडीज की 2 टी20 वर्ल्‍डकप की जीत का ‘हीरो, विवादों से नाता, वॉर्न से हुई थी तकरार

चार बैटर 12 बार 0 पर आउट हुए, इसमें रोहित और सौम्‍य सरकार भी

Most duck in T20I, T20 World Cup 2024, Paul Stirling, Rohit Sharma, Soumya Sarkar, Team india, टी20I में सर्वाधिक 0, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, पॉल स्‍टर्लिंग, रोहित शर्मा, सौम्‍य सरकार

टी20I में चार बैटर अब तक 12 बार ‘शून्‍य’ पर आउट हो चुके हैं, इसमें टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बांग्‍लादेश के सौम्‍य सरकार (Soumya Sarkar) भी शामिल हैं. ये दोनों भी टी20 वर्ल्‍डकप में खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा तो इस महत्‍वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी भी निभाएंगे. बांग्‍लादेश के बाएं हाथ के बैटर और मध्‍यम गति के गेंदबाज सौम्‍य सरकार ने अब तक 83 टी20I मैचों की 82 पारियों में चार बार नाबाद रहकर 1792 रन बनाए हैं जिसमें 12 अर्धशतक हैं. इस फॉर्मेट में वे 12 विकेट भी ले चुके हैं. 31 वर्षीय सौम्‍य सरकार ने 16 टेस्‍ट और 69 वनडे भी खेले हैं.

भाई जो टी20 वर्ल्‍डकप में साथ खेले, भारत और पाकिस्‍तान की एक-एक जोड़ी शामिल

टी20I में 5 शतक लगाने वाले पहले बैटर हैं रोहित शर्मा 

Most duck in T20I, T20 World Cup 2024, Paul Stirling, Rohit Sharma, Soumya Sarkar, Team india, टी20I में सर्वाधिक 0, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, पॉल स्‍टर्लिंग, रोहित शर्मा, सौम्‍य सरकार

37 वर्षीय रोहित शर्मा ने अब तक 151 टी20I के अलावा 59 टेस्‍ट और 262 वनडे खेले हैं. अब तक के सभी 8 टी20 वर्ल्‍डकप खेल चुके रोहित ने 151 टी20I की 143 पारियों में 18 बार नबााद रहते हुए 3974 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक हैं. रोहित के अलावा टी20I में पांच शतक ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने ही लगाए हैं. वैसे इस दौरान ‘हिटमैन’ 12 बार 0 पर भी आउट हुए हैं. रोहित और सौम्‍य के अलावा रवांडा के केविन इराकोजे और आयरलैंड के केविन ओब्रायन भी टी20 इंटरनेशनल मैचों में 12 बार 0 पर आउट हो चुके हैं. रवांडा की टीम टी20 वर्ल्‍डकप का हिस्‍सा नहीं हैं जबकि आयरलैंड के ऑलराउंडर ओब्रायन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं.

बैटर जो 2 देशों से खेला, टी20 वर्ल्‍ड कप का रहा हिस्‍सा, भाई और दो बहनें भी इंटरनेशनल क्रिकेटर

इराकोजे और ओब्रायन भी हुए 12 बार 0 पर आउट

12 बार 0 पर आउट होने वाले दो अन्‍य बैटरों में रवांडा के इराकोजे ने 72 टी20I की 55 पारियों में से 9 में नाबाद रहते हुए 478 रन बनाए हैं.  वे मूलत: ऑफब्रेक बॉलर हैं और लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. इसी तरह आयरलैंड के केविन ओब्रायन की गिनती टी20 फॉर्मेट के अच्‍छे ऑलराउंडर्स में होती थी. 2006 से 2021 के बीच उन्‍होंने तीन टेस्‍ट, 153 वनडे और 110 टी20I खेले. टी20I में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 1973 रन बनाने के अलावा 58 विकेट भी ओब्रायन ने लिए. टेस्‍ट में 258 रन और वनडे में 3619 रन (दो शतक) व 114 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं.

ऑडी, बिंगा, व्हिसपरिंग डेथ, चीकू और..जानें क्रिकेटरों के निकनेम की रोचक स्‍टोरी

चार बैटर 11 बार 0 के हो चुके  ‘शिकार’

टी20 इंटरनेशनल में चार बैटर अब तक 11 बार 0 पर आउट हुए हैं इसमें घाना के डेनियल एनेफी (Daniel Anefie), रवांडा के जेप्‍पी बिमेनयिमाना (Zappy Bimenyimana) और ओर्चिडे तुयिसेंगे (Orchide Tuyisenge) तथा जिम्‍बाब्‍वे के रेगिस चकाबवा (Regis Chakabva) शामिल हैं. इन चारों में से कोई भी टीम, टी20 वर्ल्‍डकप 2024 का हिस्‍सा नहीं है. इन चारों में से एनेफी और बिमेनयिमाना मूलत: बॉलर हैं.रवांडा के ओर्चिडे तुयिसेंगे ने 71 टी20I मैचों में 1181 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक हैं जबकि चकाबवा ने 22 टेस्‍ट और 61 वनडे के अपने करियर में अब तक एक-एक शतक लगाया है. हालांकि 49 T20I के अपने करियर वे कोई शतक तो दूर,  अर्धशतक भी नहीं बना पाए हैं.

VIDEO : मिस्‍बाह,डिविलियर्स, स्‍टीव वॉ और..अजीब तरीके से आउट होकर हंसी के पात्र बने बैटर

चार ही बैटर 10 बार 0 पर हुए हैं आउट

Most duck in T20I, T20 World Cup 2024, Paul Stirling, Rohit Sharma, Soumya Sarkar, Team india, टी20I में सर्वाधिक 0, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, पॉल स्‍टर्लिंग, रोहित शर्मा, सौम्‍य सरकार

टी20 इंटरनेशनल में चार बैटर 10 बार शून्‍य पर आउट हो चुके हैं. इसमें श्रीलंका के तिलकरत्‍ने दिलशान, पाकिस्‍तान के उमर अकमल, स्‍कॉटलैंड के रिची बेरिंगटन और श्रीलंका के दासुन शनाका शामिल हैं. इन चार क्रिकेटरों में से बेरिंगटन (Richie Berrington) और शनाका (Dasun Shanaka) टी20 वर्ल्‍डकप में खेलेंगे. बेरिंगटन तो स्‍कॉटिश टीम की कप्‍तान हैं. स्‍कॉटलैंड के इस बैटर ने 90 टी20I में 2092 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक है. मध्‍यम गति के बॉलर के तौर पर इस फॉर्मेट में 28 विकेट भी वे ले चुके हैं. दूसरी ओर, श्रीलंका के हरफनमौला शनाका 97 टी20I में पांच अर्धशतक की मदद से 1444 रन बनाने के अलावा 31 विकेट हासिल कर चुके हैं. श्रीलंका के लिए छह टेस्‍ट और 71 वनडे भी उन्‍होंने खेले हैं.

Tags: Hitman Rohit Sharma, Paul Stirling, Rohit sharma, Soumya Sarkar, T20 World Cup

Most duck in T20I, T20 World Cup 2024, Paul Stirling, Rohit Sharma, Soumya Sarkar, Team india, टी20I में सर्वाधिक 0, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, टी20 वर्ल्‍डकप, पॉल स्‍टर्लिंग, रोहित शर्मा, सौम्‍य सरकार

Source link

Loading