2024-05-28 02:36:17
नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की खिताबी जीत के साथ IPL 2024 के समापन के बाद क्रिकेट फैंस का पूरा फोकस अब टी20 वर्ल्डकप पर शिफ्ट हो गया है. केकेआर ने एकतरफा फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार IPL चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का शुभारंभ 1 जून को अमेरिका और कनाडा के मुकाबले के साथ होगा जबकि फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.
आईपीएल 2024 में भाग लेने वाले कई खिलाड़ी टी20 वर्ल्डकप 2024 में भी जलवा दिखाएंगे. दूसरी ओर, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग में जबर्दस्त प्रदर्शन के बावजूद टी20 वर्ल्डकप में नजर नहीं आएंगे क्योंकि वे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. 36 वर्षीय सुनील नरेन (Sunil Narine) ऐसे ही खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2024 में सुनील ने बल्ले और गेंद, दोनों से जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने 15 मैचों में 34.85 के औसत और 180.74 के स्ट्राइक रेट से 488 रन (एक शतक) बनाने के साथ ऑफ ब्रेक बॉलिंग से भी कमाल करते हुए 21.64 के औसत और 6.69 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए. यही नहीं, टी20 वर्ल्डकप में भी वे शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
भाई जो टी20 WC में साथ खेले, भारत-पाकिस्तान की एक-एक जोड़ी शामिल
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से कर चुके हैं इनकार
IPL के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद नरेन से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदलकर टी20 WC की इंडीज टीम का हिस्सा बनने की अपील की गई थी लेकिन उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. केकेआर टीम के सहयोगी आंद्रे रसेल तथा वेस्टइंडीज के कुछ अन्य प्लेयर की अपील पर शुक्रिया अदा करते हुए नरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मुझे खुशी है कि मेरे हाल के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कई लोगों ने संन्यास का फैसला वापस लेकर टी20 वर्ल्डकप में खेलने की अपील की है लेकिन मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हं कि मेरे लिए यह द्वार अब बंद हो चुका है. मैं जून में होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए इंडीज टीम और प्लेयर्स को मैदान के बाहर से सपोर्ट करूंगा. ‘ नरेन ने नवंबर 2023 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है. वैसे 2019 के बाद से वे वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं थे.
बैटर जो दो देशों से खेला, T20 वर्ल्डकप का रहा हिस्सा, भाई-बहनें भी इंटरनेशनल क्रिकेटर
टी20 वर्ल्डकप में सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी नरेन की
टी20 वर्ल्डकप में सुनील नरेन ने 5.17 की इकोनॉमी और 15.4 के औसत से 15 विकेट हासिल किए. Sunil Narine/Insta
गेंदबाज के तौर पर टी20 वर्ल्डकप का सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट (पैमाना न्यूनतम 15 विकेट) सुनील नरेन के नाम पर है. 2012 और 2014 के टी20 वर्ल्डकप में खेले नरेन ने 23 मैचों में 44.4 ओवर बॉलिंग करते हुए 15 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका बॉलिंग औसत 15.4, इकोनॉमी 5.17 और स्ट्राइक रेट 17.8 का रहा. टी20 फॉर्मेट के टूर्नामेंट में प्रति ओवर 6 रन से नीचे की इकोनॉमी रखते हुए विकेट लेना वाकई बड़ी उपलब्धि है और चुनिंदा बॉलर ही ऐसा कर सके हैं.
टी20 वर्ल्डकप में 15 से अधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स में सुनील नरेन के अलावा एनरिक नोर्किया (20 विकेट, इकोनॉमी 5.37), सैमुअल ब्रद्री (24 विकेट, इकोनॉमी 5.52), वानिंदु हसरंगा (31 विकेट, इकोनॉमी 5.81), डेनियल वेटोरी (20 विकेट, इकोनॉमी 5.83), नाथन मैक्कुलम (23 विकेट, इकोनॉमी 5.94) और इमरान ताहिर (18 विकेट, इकोनॉमी 5.94) की इकोनॉमी ही 6 से नीचे है. इन बॉलर्स में नोर्किया को छोड़कर अन्य सभी स्पिनर हैं. सुनील नरेन ने इंटरनेशनल करियर में 51 टी20I खेले हैं, इसमें उन्होंने 21.25 के औसत और 6.01 इकोनॉमी से 52 विकेट लिए हैं. छह टेस्ट में 21 और 65 वनडे में 92 विकेट भी उनके नाम पर हैं.
VIDEO : मिस्बाह, डिविलियर्स, स्टीव और..अजीब तरीके से आउट होकर हंसी के पात्र बने बैटर
संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के लिए सस्पेंड भी हो चुके
टी20 वर्ल्डकप 2012 में वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाने में नरेन का अहम योगदान था. लोस्कोरिंग फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3.4 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए थे और इंडीज टीम के सबसे सफल बॉलर रहे थे. 2012 के टी20 वर्ल्डकप के 7 मैचों में उन्होंने 15.44 के औसत से 9 और 2014 के टी20 वर्ल्डकप के 5 मैचों में 15.33 के औसत से 6 विकेट अपने नाम किए थे. टी20 वर्ल्डकप में ज्यादा बैटिंग का मौका नरेन को नहीं मिला.12 मैचों की तीन पारियों में से दो बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 14 रन बनाए. वैसे, नरेन को संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के लिए कई बार रिपोर्ट भी किया जा चुका है. कोहनी को 15 डिग्री की स्वीकृत सीमा से अधिक मोड़ने के कारण उन्हें सस्पेंड किया जा चुका है और एक्शन में सुधार के बाद उन्होंने क्रिकेट में वापसी की है.
लेफ्ट इज राइट…टी20 वर्ल्डकप में भारत के लिए खूब चमके हैं बाएं हाथ के बैटर-बॉलर
टी20 वर्ल्डकप के कुछ अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड
सभी 8 टी20 वर्ल्डकप खेले : भारत के रोहित शर्मा और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच : रोहित शर्मा (39)
टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन : विराट कोहली (1141 रन)
टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट : शाकिब अल हसन (47 विकेट)
सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर : ब्रेंडन मैक्कुलम (123 रन)
सबसे तेज शतक : क्रिस गेल (47 गेंद)
सबसे तेज अर्धशतक : युवराज सिंह (12 गेंद)
सबसे अधिक छक्के : क्रिस गेल (63 छक्के)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण : अजंता मेंडिस (8 रन देकर 6 विकेट)
विकेटकीपर के तौर पर सबसे अधिक शिकार : एमएस धोनी 32 (21 कैच, 11 स्टंपिंग)
फील्डर के तौर पर सबसे अधिक कैच : एबी डिविलियर्स (23 कैच).
Tags: Icc T20 world cup, IPL 2024, Kolkata Knight Riders, Sunil narine, T20 World Cup, West Indies Cricket Team
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 08:06 IST
IPL 2024, Kolkata Knight Riders, KKR, ICC T20 world Cup, T20 World Cup 2024, Sunil Narine, West Indies cricket Team, आईपीएल 2024, कोलकाता नाइट राइडर्स, केकेआर, टी20 वर्ल्डकप 2024, सुनील नरेन, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
Source link