न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच देखने जा सकते हैं तेंदुलकर

2024-05-28 17:36:03

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व जीत का दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम आयरलैंड के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद टीम इंडिया को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेलना है. चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत और पाकिस्तान के बीच नौ जून को न्यूयॉर्क में होने वाले टी20 विश्व कप के मुकाबले को देखने के लिए पहुंच सकते हैं.

आईसीसी के करीबी सू्त्रों ने बताया कि उसके प्रमुख प्रायोजकों में से एक ब्रांड से जुड़े तेंदुलकर न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट काउंटी मैदान पर यह मैच देखने जा सकते हैं. एक सूत्र ने बताया ,‘‘ सब कुछ ठीक रहा तो सचिन न्यूयॉर्क में यह मैच देखेंगे और भारतीय टीम की हौसलाअफजाई भी करेंगे. यह नहीं पता है कि वह मैच से पहले खिलाड़ियों से मिलेंगे या नहीं लेकिन दर्शक दीर्घा में उनकी मौजूदगी ही रोहित शर्मा की टीम का मनोबल बढाने के लिए काफी होगी.’’

टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बना चुके तेंदुलकर ने 1992 से 2011 के बीच में 50 ओवरों के छह विश्व कप खेले हैं. वह 2015 वनडे विश्व कप में आईसीसी के ब्रांड दूत भी रह चुके हैं. भारत ने साल 2007 में आईसीसी के पहले टी20 विश्व कप के खिताब को जीता था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान की टीम को फाइनल में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में भारतीय टीम की चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका है. भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 9 जून को भारत-पाकिस्तान महा मुकाबला खेला जाएगा. 12 जून को अमेरिका जबकि 15 तारीख को कनाडा से खेलेगा.

FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 23:06 IST

T20 World Cup 2024, Sachin Tendulkar, India vs Pakistan, ind vs pak

Source link

Loading