2024-05-22 03:02:58
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर में सिर्फ हिंदी ही बल्कि कई साउथ फिल्मों में भी अपने हुनर का जलवा बिखेरा है. हाल ही में रवीना टंडन ने साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड के बीच एक बड़ा फर्क बताया है. उनका कहना है कि साउथ इंडस्ट्री में छोटी सी टीम के साथ बहुत शानदार काम किया जाता है जबकि बॉलीवुड में उसी काम के लिए ज्यादा लोगों को जरूरत पड़ती है.
रवीना टंडन ने अपनी फिल्म ‘तकदीरवाला’ (1995) की शूटिंग के दौरान का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि साउथ इंडस्ट्री बहुत कम बजट में अच्छा काम कर लेती है. यूट्यूब चैनल राजश्री अनप्लग्ड के साथ इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने ‘तकदीरवाला’ की शूटिंग के दौरान किस्सा शेयर किया कि कैसे बहुत कम लोगों की टीम के साथ विदेश में लगभग आधे दर्जन गाने शूट हुए थे.
9 लोगों की टीम के साथ शूट किए थे 5 गाने
उन्होंने कहा, ‘हमने मॉरीशस में सिर्फ 9 लोगों की टीम के साथ 5 गाने शूट किए थे. कोई लाइट मैन नहीं, कोई जनरेटर नहीं, कोई लाइट नहीं, कुछ भी नहीं था. उन्होंने गानों को 2 छोटे लाइट और केवल रिफ्लेक्टर के साथ सिल्वर फॉइल लगाकर शूट किया था. आप उन गानों की क्वालिटी देखिए.’
raveena tandon, bollywood vs south, raveena tandon south films, south vs bollywood films, south industry, Taqdeerwala, raveena tandon film Taqdeerwala, raveena tandon on Taqdeerwala, south industry vs bollywood, रवीना टंडन, तकदीरवाला, साउथ फिल्में, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड, बॉलीवुड वर्सेस साउथ फिल्म इंडस्ट्री
Source link