बाबिल खान का हुआ ब्रेकअप, मिस्ट्री गर्ल संग तस्वीरें देख टूटा मां का दिल

2024-05-14 07:51:44

नई दिल्ली. बाबिल खान (Babil Khan) अपने पिता इरफान खान की तरह बॉलीवुड खूब नाम कमा रहे हैं. बतौर एक्टर फैंस उनकी एक्टिंग के कायल हैं. इन्हीं सब के बीच बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा है. इसके साथ उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो को लेकर एक तरफ जहां फैंस उनकी मिस्ट्री गर्ल के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एक्टर के कैप्शन से उनके चाहने वालों का होश उड़ गया है.अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्यार की शुरुआती फेज में उनका ब्रेकअप हो गया है.

बता दें कि बाबिल खान ने मिस्ट्री गर्ल के साथ कुल 4 तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह उनके साथ कभी हंसते हुए तो कभी उसे गले लगाते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि आगे बढ़ने का मतलब यह छिपाने की कोशिश करना है कि आपने क्या प्यार किया है.असल में आप कभी भी उन लोगों से आगे नहीं बढ़ते हैं जिनसे आपने प्यार किया है. वो आपके जीवन और पल का हिस्सा बन जाते हैं.

बाबिल खान यहीं नहीं रुकते. वह आगे लिखते हैं- ‘जब तुम हंसती हो तो मुझे तुम्हारी आवाज अच्छी लगती है. जब तुम जाओ तो मेरी ये तीखी मुस्कान अपने साथ ले जाना. मुझे तुमको देखना अच्छा लगता है. मुझे याद आएगा कि तुम कैसे सांस लेती थी. मुझे तुम्हारा हाथ पकड़ना अच्छा लगता है. मुझे याद आएगा कि तुमको अपने टैटू से कितनी नफरत है. मुझे तुमको याद करना अच्छा लगता है.

Babil Khan, son of the late Bollywood icon Irrfan Khan, recently ignited a wave of speculation regarding a potential breakup after sharing a heartfelt post on Instagram. The Friday Night Plan actor, known for his candid and introspective nature, paired intimate snapshots with a message about moving forward, inviting fans and followers to reflect on the complexities

बाबिल के पोस्ट पर उनकी मां सुताजा सिकदर ने कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे याद है कि वह मेरी चप्पल लेकर जाता था क्योंकि वह टूट गई थी, वह दिल्ली के फुटपाथ पर चिलचिलाती गर्मी में भी नंगे पैर चलता था.. तकिए में उसकी यादें होनी चाहिए जिसे मैं अब उसे छू नहीं सकती.. लेकिन जब मुझे उसकी याद आती है तो बारिश होने लगती है. मेरे पास वो पौधे हैं जो उन्होंने अपने हाथों से लगाए थे.. मेरे पास अकेले रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.. मुझे अभी तक नहीं पता कि आगे बढ़ना किसे कहते हैं..

बता दें कि बाबिल और उनकी मां के इस तरह कमेंट ने हर किसी को सोचने पर विवश कर दिया है कि बाबिल के मिस्ट्री गर्ल के साथ क्या हुआ. दोनों का ब्रेकअप हो गया या फिर उस मिस्ट्री गर्ल के साथ कुछ बुरा तो नहीं हो गया. जिसे बाबिल और उनकी मां खुलासा नहीं करना चाहते हैं.

Tags: Babil Khan, Entertainment, Irrfan Khan, S

Babil Khan broke up with mystery girl, Irrfan Khan son, Babil Khan , Babil Khan mystery girl, Irrfan Khan Babil Khan,Babil Khan Irrfan Khan, Babil Khan, Babil Khan breakup, sutapa sikdar , sutapa sikdar comment son Babil Khan post, Babil Khan mother sutapa sikdar , mother sutapa sikdar got devastated

Source link

5 total views , 1 views today