ऐसी विध्वंसक बल्लेबाजी के लिए मेरे पास शब्द नहीं है… राहुल का आया रिएक्शन

2024-05-08 17:58:11

नई दिल्ली. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की दमदार बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत से हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वही हार के बाद एलएसजी 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर छठे नंबर पर है. हेड और अभिषेक की दमदार पारी को देखकर केएल राहुल हैरान रह गए. मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि हेड और अभिषेक की बल्लेबाजी के बारे में आपका क्या कहना है, इसपर उन्होंने कहा कि इस तरह की बैटिंग के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.

हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हार के बाद केएल राहुल ने कहा, ‘ इस तरह की बल्लेबाजी के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. हमने इससे पहले उनके मैच टीवी पर देखे थे. लेकिन यह शानदार बैटिंग थी. आज की बैटिंग को देखने के बाद समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं. ऐसा लग रहा था कि उनका हर शॉट बल्ले के बीचोबीच लग रहा था. उन्होंने हमें मौका ही नहीं दिया कि हम देख सकें कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है. हालांकि मुझे ऐसा नहीं लगता की दूसरी पारी में पिच ने कुछ अलग रूप दिखाया.’

मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारियों के दम पर सनराइजर्स ने 160 से अधिक के लक्ष्य का सबसे तेजी से पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को रौंद दिया. जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य सनराइजर्स ने 9 . 4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये हासिल कर लिया. हेड 30 गेंद में 89 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें आठ चौके और आठ छक्के शामिल थे. वहीं शर्मा ने 28 गेंद में नाबाद 75 रन बनाए. उन्होंने आठ चौके और छह छक्के जड़े. इस जीत से सनराइजर्स 12 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं लखनऊ 12 मैचों में 12 अंक लेकर छठे स्थान पर है. इसके साथ ही पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस 12 मैचों में आठ अंक लेकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई है.

FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 23:28 IST

KL Rahul, srh vs lsg, kl rahul reaction, kl rahul after loses vs srh, kl rahul on travis head batting, kl rahul on abhishek verma batting, kl rahul after loses vs srh, srh beat lsg

Source link

Loading