केएल राहुल पर संजू सैमसन पड़े भारी, राजस्थान ने लखनऊ को किया पस्त

2024-04-27 17:42:47

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शनिवार को खेले शाम के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक और शानदार जीत दर्ज की. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल के 76 रन की बदौलत 5 विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया था. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल 3 विकेट गंवाकर 19वें ओवर में जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही उनकी टीम ने प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है.

सैमसन और जुरेल की फिफ्टी

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लखनऊ से मिले 197 रन के लक्ष्य का पीछा दमदार तरीके से किया. इसे कप्तान संजू सैमसन और युवा ध्रुव जुरेल की फिफ्टी ने आसान बनाया. टीम को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत दिलाई. बटलर 34 जबकि यशस्वी 24 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. ध्रुव जुरेल ने कप्तान के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया.

Tags: IPL 2024, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Rajasthan Royals, Sanju Samson



Sanju Samson, Dhruv Jurel, Rajasthan royals beat Lucknow Super Giants, Rajasthan royals, Lucknow Super GiantsPlayoff ipl 2024, ipl 2024

Source link

Loading