केएल की कप्तानी पारी… लखनऊ ने अपने घर में चेन्नई को अदब से हराया

2024-04-19 17:49:12

हाइलाइट्स

केएल राहुल ने 31 गेंदों पर ठोका अर्धशतक
महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों पर खेली 28 रन की पारी
रवींद्र जडेजा ने ठोका पचासा

नई दिल्ली. केएल राहुल की कप्तानी पारी और क्विंटन डिकॉक की अर्धशतक के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 34वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. एलएसजी की 7 मैचों में यह चौथी जीत है जबकि सीएसके की 7 मैचों में तीसरी हार है. ईकाना स्टेडियम में 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जॉयंट्स टीम ने 6 गेंद बाकी रहते 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे अधिक 82 रन की पारी खेली. डिकॉक 54 रन की पारी खेलकर आउट हुए. चौथी जीत के साथ एलएसजी 8 अंक लंकर पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है जबकि इतने ही अंक के साथ सीएसके तीसरे नंबर पर विराजमान है.

177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. केएल राहुल ने 31 गेंदों पर अपना पचासा जड़ा वहीं डिकॉक ने 41 गेंदों पर अर्धशतक ठोका. एलएसजी ने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 100 रन पूरे किए. राहुल और डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. एलएसजी को पहला झटका डिकॉक के रूप में 15वें ओवर में लगा. उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने धोनी के हाथों कैच कराया. डिकॉक ने 43 गेंदों पर 54 रन बनाए. केएल राहुल को 82 रन के निजी स्कोर पर मथीसा पथिराना की गेंद पर जडेजा ने कैच किया. राहुल ने 53 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के लगाए. निकोलस पूरन 23 रन पर नाबाद लौटे वहीं मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 8 रन बनाए.

313 गेंद पर 772 रन… धोनी बने 5 हजारी, हासिल किया खास मुकाम, जड़ा 103 मीटर लंबा सिक्स

7 मैच… 13 विकेट, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मैच विनर प्लेयर तैयार, आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए बना सिरदर्द

जडेजा का जूझारू अर्धशतक
इससे पहले, रवींद्र जडेजा के नाबाद अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए. जडेजा ने 40 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से नाबाद 57 रन की पारी खेली. उन्होंने मोईन अली (30 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में नौ गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से नाबाद 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया.

क्रुणाल पंड्या रहे सबसे सफल गेंदबाज
सुपर जायंट्स की ओर से क्रुणाल पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए. मोहसिन खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे सुपरकिंग्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 33 रन के स्कोर तक सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (00) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (17) के विकेट गंवा दिए. रचिन पारी के दूसरे ओवर में मोहसिन खान की पहली ही गेंद को चूककर बोल्ड हो गए. गायकवाड़ भी लय में नहीं दिखे और यश ठाकुर की गेंद पर विकेटकीपर लोकश राहुल को कैच दे बैठे.

अच्छी लय में दिखे रहाणे
रहाणे अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने मैट हेनरी पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज पर छक्का भी मारा. रहाणे ने यश पर भी लगातार दो चौके जड़े. सुपरकिंग्स ने पावर प्ले में दो विकेट पर 51 रन बनाए. रहाणे और जडेजा दोनों ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पर चौके मारे. रहाणे हालांकि कृणाल की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए. उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. मार्कस स्टोइनिस ने अपने पहले ही ओवर में शिवम दुबे (03) को विकेटकीपर कप्तान के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को बड़ा झटका दिया. सुपरकिंग्स ने इसके बाद समीर रिज्वी को ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के रूप में उतारा. रिज्वी (01) हालांकि इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और क्रुणाल की गेंद पर राहुल ने उन्हें स्टंप कर दिया.

जडेजा ने एक छोर संभाले रखा
जडेजा ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. उन्होंने बिश्नोई की गेंद पर दो रन के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. जडेजा ने मोहसिन पर छक्के के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. मोईन ने भी हाथ खोलते हुए 18वें ओवर में बिश्नोई पर लगातार तीन छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर आयुष बडोनी को कैच दे बैठे. धोनी ने अगले ओवर में मोहसिन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा और फिर अंतिम ओवर में यश की लगातार गेंदों पर भी छक्के और चौके के साथ टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया.

Tags: Csk, IPL 2024, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Ms dhoni, Quinton de Kock, Ravindra jadeja

kl rahul, quinton de kock, ms dhoni, ravindra jadej, lsg vs csk, ipl 2024, lucknow super giants, chennai super kings, ajinkya rahane, krunal pandya,

Source link

Loading