2024-04-06 17:35:55
नई दिल्ली: रणवीर सिंह जिस भी पार्टी में होते, उसमें अपना रंग जमा देते हैं. वे हाल में प्रोड्यूसर रवि भागचंदका की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. बर्थडे पार्टी में पहुंची गेस्ट इशिता मोर्दानी ने एक वीडियो शेयर किया है. रणवीर सिंह को उस वीडियो में काली रंग की शर्ट और पैंट में देखा जा सकता है. उन्हें मशहूर गाना ‘अपना टाइम आएगा’ गाते हुए देखा जा सकता है.
इशिता मोर्दानी ने पार्टी से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. इशिता ने रणवीर सिंह के साथ एक फोटो में लिखा, ‘क्या रात थी.’ उन्होंने रणवीर सिंह के वीडियो पर लिखा, ‘रणवीर सिंह के साथ क्या शानदार रात थी.’ रवि भागचंदका फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम’ के प्रोड्यूसर हैं.
(फोटो साभार: Instagram@ishitamordani)
रणवीर सिंह को पिछली बार करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट के अपोजिट देखा गया था. वे रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूट कर रहे हैं, जिसमें वे संग्राम भालेराव उर्फ ‘सिंबा’ का रोल निभा रहे हैं. एक्टर की निजी जिंदगी की बात करें, तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सितंबर महीने में मम्मी-पापा बन जाएंगे.
‘द अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस’ ने रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण का एक वीडियो कुछ दिनों पहले शेयर किया था, जिसमें वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. पोस्ट के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘दीपिका पादुकोण दीवानी मस्तानी पर परफॉर्म करते हुए.’
.
Tags: Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 23:05 IST
Ranveer Singh, Ranveer Singh video, Ranveer Singh news, Ranveer Singh movies, Ranveer Singh upcoming movie, Apna Time Aayega Rap, Ranveer Singh wife, Ranveer Singh age, Ranveer Singh net worth
Source link
4 total views , 1 views today