2024-03-17 06:35:59
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2024) के नए सीजन में मुंबई इंडियंस नए कप्तान के साथ खेलने उतरने वाली है. कप्तानी की जिम्मेदारी IPL 2024 में हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी. इस लीग की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग सकता है. एक खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गया है. वह मुंबई इंडियंस स्क्वॉड से भी बाहर हो सकते हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका की. जो चोट के कारण अपनी नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में कुछ ही दिन का समय बचा है. ऐसे में मुंबई इंडियंस का खेमा यही चाहेगी कि दिलशान जल्दी से ठीक हो जाएं और टीम को जल्दी से ज्वाइन करें. दिसंबर 2023 में हुए ऑक्शन में मुंबई ने दिलशान को 4.6 करोड़ रूपए देकर टीम में शामिल किया था.
मोहम्मद कैफ ने रोहित-द्रविड़ को ठहराया वर्ल्ड कप 2023 में हार का जिम्मेदार, कहा-पिच के रंग…
बता दें कि दिलशान अब तक आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेल सके हैं. वह श्रीलंका के लिए अब तक 14 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने कुल 14 विकेट लिए हैं. उनका औसत इस दौरान 31 के आस पास का रहता है. जबकि, इकॉनमी रेट 9 से भी ज्यादा की होती है.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरन ग्रीन, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, रोहित शर्मा, रोमारियो शेफर्ड (कप्तान), शम्स मुलानी, सूर्य कुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद, हार्दिक पांड्या (ट्रेड के ज़रिए आए), गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका (चोटिल), श्रेयस गोपाल, नमन धीर, अंशुल कंबोज, नुवान तुषारा, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा.
.
Tags: IPL, Mumbai indians
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 12:05 IST
Dilshan Madushanka, Dilshan Madushanka news, Dilshan Madushanka injury, Dilshan Madushanka mumbai indians, Dilshan Madushanka mi, Dilshan Madushanka injured, Dilshan Madushanka hindi news, indian premier league, ipl 2024
Source link