2024-03-16 13:35:33
हाइलाइट्स
जहीर खान ले चुके हैं 600 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट
रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में कई लेफ्ट हैंड गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से छाप छोड़ी है. जहीर खान से लेकर इरफान पठान तक, कुछ ऐसे ही बड़े नाम हैं जिन्होंने अपनी बाएं हाथ की गेंदबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में खूब नाम कमाया. जहीर ने साल 2011 के वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी अपनी स्विंग गेंदबाजी से देश विदेश में झंडे गाड़े. इस आर्टिकल में हम उन 5 बाएं हाथ के गेंदबाजों की बात करेंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए.
बतौर बाएं हाथ के गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं. जहीर ने 92 टेस्ट मैचों 311, 200 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 282 और 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17 विकेट लिए हैं. इस तरह उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 610 शिकार किए. नवंबर 2000 में डेब्यू करने वाले जहीर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 14 फरवरी 2014 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं जो अभी भी टीम इंडिया को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
पुरुष टीम के साथ क्या हुआ… हमें उससे क्या लेना देना? आरसीबी टीम की महिला कप्तान ने क्यों कहा ऐसा
श्रीलंका ने शुरू की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी… खूंखार खिलाड़ी को बनाया बॉलिंग कोच, भारतीय बल्लेबाजों को कर चुका परेशान
रवींद्र जडेजा ले चुके हैं 567 विकेट
रवींद्र जडेजा ने अपनी लेफ्ट आर्म स्लो गेंदबाजी से इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 567 विकेट चटकाए हैं जिसमें 72 टेस्ट मैचों में 294, 197 वनडे में 220 और 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 53 विकेट लिए हैं. जडेजा मौजूदा समय में टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं. वह अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और चुस्त फील्डिंग से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारत के लिए 301 विकेट लिए. वह स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. पठान ने 29 टेस्ट में 100 विकेट झटके जबकि 120 वनडे में 173 शिकार किए वहीं 24 टी20 में उनके नाम 28 विकेट दर्ज हैं.
कुलदीप यादव और रवि शास्त्री ले चुके हैं 280 विकेट
बतौर बाएं हाथ के गेंदबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव चौथे नंबर पर हैं. 29 साल के कुलदीप 12 टेस्ट में 53 शिकार कर चुके हैं जबकि 103 वनडे में 168 विकेट उनके नाम है. 35 टी20 में वह 59 विकेट ले चुके हैं. कुलदीप अभी तक 280 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री भी अपनी स्लो लेफ्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 280 विकेट ले चुके हैं जिसमें 80 टेस्ट के 151 और 150 वनडे के 129 विकेट शामिल हैं.
.
Tags: Cricket Records, Irfan pathan, Kuldeep Yadav, Ravi shastri, Ravindra jadeja, Team india, Zaheer Khan
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 19:05 IST
zaheer khan, most wicket for india international, irfan pathan, ravindra jadeja, kuldeep yadav, ravi shastri, most wicket for india, top 5 left hand india bowler, wicket record, left hand bowler wicket record, most international wicket, cricket, zaheer khan most wicket, irfan pathan wicket
Source link