2024-03-12 06:46:11
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री पर लगभग 2 दशक से ज्यादा वक्त से राज कर रही सिंगर का आज जन्मदिन है. वह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही है. इस सिंगर ने अबतक 3 हजार से ज्यादा गाने गाए है. महज 16 साल की उम्र में करियर की ऊंचाई पर पहुंची सिंगर सबसे अमीर भारतीय सिंगर्स में से एक हैं. उनका नेटवर्थ 240 करोड़ रुपए है. क्या इस सिंगर को जानते हैं. इस सिंगर का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ है. इसने बहुत ही कम उम्र में गाना शुरू कर दिया था. उनका पहला स्टूडियो एल्बम 1998 में रिलीज हुआ था, जिसका नाम ‘बेंडेची बीना’ था.
सिंगिंग रियलिटी शो से उन्हें पहला ब्रेक मिला था. क्या आप इस सिंगर को पहचान पाए. इस सिंगर का नाम श्रेया घोषाल है. साल 2000 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ जीतने के बाद उन्हें पहला ब्रेक मिला था. उन्होंने 2002 में ‘संजय लीला भंसाली’ की फिल्म ‘देवदास’ से पहला बॉलीवुड ब्रेक मिला. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
श्रेया घोषाल 16 साल की उम्र में ‘देवदास’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. उन्होंने हिंदी, बंगाली, असमिया, भोजपुरी, तेलुगु, तमिल, उड़िया, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, नेपाली और कई अन्य भाषाओं में काम किया है. उन्होंने कल्याणजी से 18 महीने तक ट्रेनिंग ली. मुंबई में मुक्ता भिड़े के से क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग भी ली.
श्रेया को 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, 6 फिल्मफेयर पुरस्कार, जिनमें से पांच बेस्ट फीमेल बैकग्राउंड सिंगर के लिए मिले हैं. उन्हें साउथ फिल्मों में गाने के लिए भी कई अवॉर्ड्स मिले हैं. मार्च 2017 में, श्रेया की मोम की स्टैच्यू दिल्ली में मैडम तुसाद म्यूजियम लगाई गईं. इस मामले में वह पहली भारतीय महिला सिंगर बनीं.
साल 2012 में, श्रेया घोषाल को फोर्ब्स 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हुईं. श्रेया कई सिंगिंग रियलिटी शो में जज की भूमिका निभा चुकी हैं. इसमें ‘स्टार वॉयस ऑफ इंडिया’, ‘एक्स फैक्टर इंडिया’, ‘इंडियन आइडल जूनियर’ समेत कई रियलिटी शोज में बतौर जज पार्टिसिपेट किया है.
.
Tags: Shreya Ghoshal
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 12:16 IST
Bollywood Richest Singer, Sunidhi Chauhan Net Worth, Neha kakkar Net worth
Source link