यह स्टोक्स की किस्मत में लिखा था कि… इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच का अजीब बयान

2024-03-08 17:25:17

हाइलाइट्स

बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड किया
रोहित शर्मा ने 103 रन की पारी खेली

नई दिल्ली. स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 9 महीने बाद गेंदबाजी में वापसी की. स्टोक्स ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर भारत को तगड़ा झटका दिया. रोहित का विकेट गिरने के बाद धर्मशााल के खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शानदार लय में दिख रहे थे और वह शतक पूरा कर चुके थे. फैंस उम्मीद कर रहे थे कि रोहित इस पारी को और आगे बढ़ा सकते हैं. स्टोक्स ने जिस गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया उस गेंद की चौतरफा चर्चा हो रही है. इंग्लैंड के सहायक कोच जीतन पटेल का मानना है कि यह बेन स्टोक्स के भाग्य में लिखा था कि वह भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट क्रिकेट मैच में जादुई गेंद करके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेंगे.

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने खेल के दूसरे दिन लंच के बाद पिछले 9 महीनों में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में पहली बार गेंदबाजी की और अपनी पहली गेंद पर ही रोहित को बोल्ड कर दिया जिन्होंने मौजूदा सीरीज में अपना दूसरा शतक जमाया. जीतन पटेल (Jeetan Patel) ने कहा,‘यह स्टोक्स के भाग्य में लिखा था कि वह इस तरह से शानदार गेंद करके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट लेंगे जिन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया था. हम सभी जानते हैं कि हमारा आक्रमण कैसा है, विशेषकर यहां की परिस्थितियों में आप दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरते हो और ऐसे में आप चाहते हो कि स्टोक्स तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाए. इस गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा लेकिन हमें अभी सतर्क रहना होगा क्योंकि अभी उसने गेंदबाजी में वापसी की है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह रात को अच्छी तरह से आराम करेगा और फिर देखेगा कि कल उसकी स्थिति कैसे रहती है.’

रोहित के साथी ने अंग्रेजों के खिलाफ जड़ी तीसरी फिफ्टी, सूर्यकुमार यादव बोले- टाइगर भूखा है…

अविश्वसनीय! सरफराज खान ने टेके घुटने… और सचिन के स्टाइल में गेंद को भेज दिया बाउंड्री पार, मुंह ताकता रह गया गेंदबाज

इंग्लैंड पर भारत 255 रन की बढ़त ले चुका है
इंग्लैंड की टीम अभी भारत से पहली पारी के आधार पर 255 रन से पीछे है लेकिन जीतन पटेल ने कहा कि उनकी टीम ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है. बकौल जीतन पटेल,‘हमें सबसे पहले बाकी बचे दो विकेट हासिल करने होंगे. इसके बाद हम खेल की आगे की स्थिति पर काम कर सकते हैं. कल आखिर तक हमें इस पर काम करना चाहिए कि खेल किस स्थिति में है और हम इसे कहां तक ले जा सकते हैं. हम बेहद सकारात्मक हैं और इसे आगे बनाए रखेंगे.’

स्पिनर शोएब बशीर 4 विकेट ले चुके हैं
इंग्लैंड की ओर से युवा स्पिनर शोएब बशीर ने 4 विकेट चटकाए जबकि टॉम हार्टले दो और जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और स्टोक्स एक एक विकेट ले चुके हैं. इंग्लैंड ने जिस तरह से पहली पारी में बैटिंग की उसे देखकर तो कह सकते हैं कि चौथी पारी में उसके बैटिंग और मुश्किल होने वाली है. विकेट से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही है और तीसरे दिन इस विकेट पर अश्विन , जडेजा और कुलदीप की गेंदों का सामना करना अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होगी.

Tags: Ben stokes, IND vs ENG, India Vs England, Rohit sharma

ben stokes, jeetan patel, assistant coach jeetan patel, rohit sharma, stokes dismissed rohit sharma, Sarfaraz Khan, Suryakumar Yadav, Suryakumar Yadav praises sarfaraz khan innings,sarfaraz khan ramp shot, sarfaraz khan fifty, sarfaraz khan cricket career, sarfaraz khan team india, sarfaraz khan 3rd fifty, sarfaraz khan fifty vs england, ind vs eng, india vs england, ind vs eng test, ind vs eng test series, mark wood, India vs England , IND vs ENG 5th test , Sarfaraz Khan fifty , Sarfaraz Khan , sarfaraz khan life style, sarfaraz khan wife, sarfaraz khan strunggle story, sarfaraz khan net worth, Indian Cricket Team , Team India , Cricket , IND vs ENG , Cricket news in Hindi

Source link

Loading